sb.scorecardresearch

अपडेटेड 01:02 IST, October 16th 2021

विक्की कौशल, प्राची देसाई और सभी सेलेब्स मुंबई में अलग-अलग जगहों पर किए गए स्पॉट, दोखिए तस्वीरें

मुंबई में सरदार उधम की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता विक्की कौशल और निर्देशक शूजीत सरकार एक साथ पोज देते हुए दिखाई दिए।

Image: Varinder Chawla
Image: Varinder Chawla | Image: self

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) में काफी सितारें इधर उधर काम और एन्जॉय के चक्कर में घूमते हुए दिखाई देते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स की ये तस्वीरें काफी वायरल होती रहती हैं। हाल ही में इन सितारों की कुछ तस्वीरें पेपराजी द्वारा पोस्ट की गई है जो काफी वायरल (viral) हो रही है। 

मुंबई में सरदार उधम की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता विक्की कौशल और निर्देशक शूजीत सरकार एक साथ पोज देते हुए दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें : Wildlife Photographer Of The Year 2021: रोमांच से भरी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की विजेता लिस्ट आई सामने; देखें तस्वीरें

मुंबई में सरदार उधम की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर डायरेक्टर शूजीत सरकार को पेपराजी ने किया स्पॉट।

इसे भी पढ़ें : Venom 2: वेनम ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, नेटिजन्स ने ट्विटर पर दिए ऐसे रिएक्शन
 

इसे भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का संकट! पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम की 'Oh My God 2' की शूटिंग पर लगी रोक; जानें फिर कब शुरू होगी शूटिंग

एक्ट्रेस तापसी पन्नू को एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया। तस्वीर में अभिनेत्री एक ट्रैकसूट में दिखाई दे रहीं हैं।

प्राची देसाई को एयरपोर्ट पर देखा गया। अभिनेत्री एक सफेद ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी।

इसे भी पढ़ें : जंगलों में सर्च ऑपरेशन हुआ खत्म: तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में जिन्दा पकड़ा गया टाइगर टी-23
 

दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वह  बेहद कैजुअल लुक में नकाब पहने हुई दिखी।

इसे भी पढ़ें : BGMI ने इंडियन प्लेयर्स को दिया तोहफा! जल्द आ रहा हैं PUBG मोड, दिवाली इवेंट, रिवॉर्ड्स और भी बहुत कुछ
 

काजल अग्रवाल को एयरपोर्ट पर व्हाइट चिक ड्रेस में स्पॉट किया गया।

उर्वशी रौतेला ने शहर में आउटिंग के दौरान सफेद रिप्ड पैंट के साथ सिल्क नॉट टॉप में पेपराजी द्वारा स्पॉट किया गया।

इसे भी पढ़ें : Kapil Sharma Show: जूही चावला ने शो में अपने और 'रोजा' स्टार मधु के अज्ञात संबंध का किया खुलासा; फैन्स के सामने कही ये बात

इसे भी पढ़ें : India Best Dancer 2: टेरेंस लुईस की शायरी Geeta Kapoor और Malaika Arora को पड़ी भारी; शो में सबके सामने पकड़े कान!
 

पब्लिश्ड 01:02 IST, October 16th 2021