अपडेटेड 15 October 2025 at 13:07 IST
पापा बनने के लिए एक्साइटेड हैं Vicky Kaushal, कैटरीना कैफ की डिलीवरी को लेकर दिया हिंट, बोले- घर से निकलने...
Vicky Kaushal- Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। एक्टर ने पापा बनने की एक्साइटमेंट शेयर की है। विक्की ने कैटरीना की डिलीवरी डेट पर इशारों-इशारों में बड़ा हिंट दे दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Vicky Kaushal- Katrina Kaif: बी टाउन के पॉपुलर कपल में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। शादी के 4 साल बाद कपल अपने पहले बेबी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थीं। इसके बाद से लोगों को बेसब्री से विक्की और कैट के बच्चे का इंतजार है। अब खुद एक्टर ने कैटरीना की डिलीवरी को लेकर हिंट दे दी है।
विक्की कौशल ने हाल ही में एक इवेंट में अपने लाइफ के जल्द शुरू होने जा रहे नए चैप्टर के बारे में बात की। इस दौरान एक्टर पापा बनने की एक्साइटमेंट भी शेयर करते नजर आए।
विक्की कौशल ने यूं दिखाई पापा बनने की एक्साइटमेंट
विक्की युवा कॉन्क्लेव में गए थे। यहां जब उनसे पूछा गया कि वो किस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं? इस पर एक्टर ने प्यारी-सी मुस्कान के साथ कहा, "बस पिता बनने का।"
विक्की कौशल ने आगे कहा, "मैं सचमुच इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है। बहुत एक्साइटिंग टाइम है, बस आ ही गया है... तो फिंगर क्रॉस्ड हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लग रहा है कि मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं।"
Advertisement
फैंस ने लुटाया कपल पर प्यार
इस वीडियो के वायरल होने पर फैंस ने विक्की और कैटरीना पर खूब प्यार लुटाया। एक शख्स ने इस पर कहा, "मैं इनके लिए बहुत खुश हूं। एक प्यारे से हेल्दी बच्चे के लिए प्रार्थना कर रही हूं।" दूसरे ने कहा, "वे अच्छे माता-पिता बनेंगे। कैटरीना बहुत समय से बच्चा चाहती थीं और अब बेबी लगभग आ ही गया है।"
खुशी है, नर्वस भी हैं- सनी कौशल
बता दें कि सितंबर में एक स्पेशल पोस्ट के जरिए फैंस को कपल ने कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ रहा था। वहीं, हाल ही में विक्की के छोटे भाई सनी ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की थी। एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था, "खुशखबरी है और सबको बड़ी खुशी है। हम सब नर्वस भी हैं कि आगे जाकर क्या होगा... तो अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 13:07 IST