अपडेटेड 2 March 2024 at 22:06 IST

Varanasi: काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची Tamanna Bhatia, एथनिक ड्रेस में आईं नजर

Tamanna Bhatia ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पहुंची और वहां पूजा-अर्चना की, जिसकी उन्होंने तस्वीरें शेयर की है।

Tamanna Bhatia
काशी विश्वनाथ पहुंची तमन्ना भाटिया | Image: Tamanna Bhatia instagram

Tamanna Bhatia Varanasi Kashi Vishwanath Temple: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की तस्वीरें शेयर की है।

तमन्ना शहर में अपनी अपकमिंग तेलुगु प्रोजेक्ट 'ओडेला 2' की शूटिंग कर रही हैं।

एक्ट्रेस को इससे पहले वेब सीरीज 'आखिरी सच' में देखा गया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर की अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

तमन्ना इन तस्वीरों में हरे रंग का चिकनकारी सूट पहने और मंदिर परिसर में पोज़ देते हुए दिखीं। उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया है और बाल खुले छोड़े हुए हैं। उनके गले में फूलों की माला है।

Advertisement

तमन्ना की शिवलिंग के सामने बैठकर प्रार्थना करते हुए तस्वीर भी है। उन्होंने वाराणसी के दिव्य घाटों में से एक पर बैठकर मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य का आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की।

'भोला शंकर' फेम अभिनेत्री ने दीवार पर बने चित्रों की कई फोटोज भी शेयर की, जिसमें भगवान शिव, गणेश और हनुमान जी की ग्राफिक कलाकृतियां दिखाई दे रही हैं।

Advertisement

पोस्ट का शीर्षक है: "हर हर महादेव।"

स्टोरीज़ सेक्शन में, तमन्ना ने 'काशी गंगा घाट' और प्रसिद्ध गंगा आरती की एक झलक दिखाई। एक अन्य वीडियो में उनकी नई फिल्म 'ओडेला 2' की मुहूर्त पूजा की झलक दिखाई गई है।

इस बीच तमन्ना के पास पाइपलाइन में 'अरनमनई 4', 'वेदा' और 'स्त्री 2' भी हैं। 

यह भी पढ़ें… Anant Radhika Pre Wedding: जंगल-थीम वाली पार्टी के लिए तैयार हुए विकी-कैट, देखें इनसाइड फोटोज

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 22:06 IST