अपडेटेड 13 November 2024 at 18:08 IST

ऑस्ट्रेलिया में कॉफी पीने निकले विराट और अनुष्का, साथ में दिखीं वामिका, जूनियर कोहली की फोटो वायरल

Vamika Kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें वो अपनी बेटी वामिका संग कॉफी डे आउट पर जाते दिख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Anushka Sharma-Vamika
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ वामिका | Image: Anushka Sharma-Vamika

Vamika Kohli: विराट कोहली ( Virat Kohli ) और अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) सही मायने में फैंस को कपल गोल्स देते हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नजरों से छुपाकर रखना चाहते हैं। यही कारण है कि अब विरुष्का अपने दोनों बच्चे वामिका और अकाय (Akaay Kohli) के साथ ज्यादातर समय लंदन में ही बिताते हैं। इस बीच, वामिका की एक झलक सामने आई है जिसे देख फैंस का दिल पिघल गया है।

विराट और अनुष्का ने अभी तक अपने दोनों बच्चों का चेहरा मीडिया से छुपाकर रखा है। ऐसे में जब भी उनके बच्चों से जुड़ी कोई भी खबर या फोटो सोशल मीडिया पर सामने आती है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। हालांकि, कपल की रिक्वेस्ट के बाद मीडिया और फैंस इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनके बच्चों का चेहरा ना दिखे। 

विराट और अनुष्का संग कॉफी डे आउट पर निकली वामिका

अब कोहली के एक फैन ने सोशल मीडिया पर कपल की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है जो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक कैफे के बाहर की है। इस फोटो में विराट कोहली एक प्रैम पकड़े नजर आ रहे हैं। प्रैम में उनकी प्रिंसेस वामिका कोहली होती है जिसका चेहरा छुपाया गया है। उसने ब्लू टॉप के नीचे डेनिम जीन्स पहनी होती है।

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने ओलिव टीशर्ट और ब्लैक जॉगर्स पहन रखे थे। उनके बगल में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा खड़ी थीं जिन्होंने पिंक टॉप के साथ डेनिम जीन्स कैरी की थी। दोनों कॉफी पीते नजर आ रहे थे। फैंस को विरुष्का और वामिका के कॉफी डे आउट की ये फोटो काफी पसंद आ रही है।

Advertisement

जब अनुष्का शर्मा ने दिखाई दोनों बच्चों की झलक

5 नवंबर को किंग कोहली उर्फ विराट कोहली ने अपना 36वां बर्थडे मनाया था जिस मौके पर उनकी लाइफ पार्टनर अनुष्का शर्मा ने एक प्यारी फोटो के जरिए उन्हें विश किया। उन्होंने अपने पति की जो फोटो अपलोड की थी, उसमें क्रिकेटर को अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय को गोद में उठाते देखा जा सकता है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने बच्चों को चेहरा इमोजी से छुपा दिया था।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में एक और इन्फ्लुएंसर का MMS लीक, दोस्त संग करती दिखीं 'अश्लील' हरकत! अब किया रिएक्ट

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 18:08 IST