अपडेटेड 2 December 2024 at 20:51 IST
खूबसूरत अंदाज में दिसंबर का स्वागत करते नजर आए 'वनवास' के सितारे उत्कर्ष और सिमरत, शेयर की VIDEO
मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘गदर-2’ फेम उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर साल के आखिरी महीने और अपनी अपकमिंग ‘वनवास’ की रिलीज को लेकर खासा उत्साहित हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दिसंबर का खुश अंदाजी में स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Utkarsh Sharma & Simrat Kaur: ‘गदर-2’ फेम उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर साल के आखिरी महीने और अपनी अपकमिंग ‘वनवास’ की रिलीज को लेकर खासा उत्साहित हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दिसंबर का खुश अंदाजी में स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर ‘वनवास’ की को-एक्टर सिमरत कौर के साथ वीडियो शेयर कर उत्कर्ष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “हम दिसंबर का स्वागत कर रहे हैं, वनवास रिलीज होने में बस 19 दिन बचे हैं।“ वीडियो में उत्कर्ष और सिमरत खूबसूरत वादियों में आनंद के पल बिताते नजर आए।
ऑनस्क्रीन तारा सिंह यानी सनी देओल के बेटे उत्कर्ष शर्मा अपकमिंग फिल्म 'वनवास' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में आने में मात्र 19 दिन रह गए हैं। ऐसे में अभिनेता ने लेटेस्ट पोस्ट के साथ अपनी उत्सुकता जाहिर की है। हाल ही में ‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’ रिलीज हुआ है। गाने को म्यूजिक वीडियो को ‘वनवास’ के लीड एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
'बंधन' गाने को विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया और मिथुन ने ही कंपोज भी किया । ‘बंधन’ के खूबसूरत बोल को सईद कादरी ने लिखा है। ‘वनवास’ का टीजर 29 अक्टूबर को आउट हुआ था। परिवार, सम्मान, रोमांस और मनोरंजन के साथ एक शानदार कहानी की झलक सामने आई है। फिल्म का निर्देशन ‘गदर’, ‘गदर 2’ फेम अनिल शर्मा ने किया है।
Advertisement
खास बात है कि निर्देशन के साथ ही ‘वनवास’ का निर्माण और लेखन भी उन्होंने ही किया है। ‘वनवास’ 20 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म 'वनवास' में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा के साथ खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा, अश्विनी कालसेकर जैसे मंझे हुए सितारे नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: 'गोधरा कांड' पर बनी फिल्म देखने के बाद PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 December 2024 at 20:51 IST