अपडेटेड 22 August 2021 at 19:34 IST
उर्वशी रौतेला ने अपने भाई यशराज की कलाई पर बांधी राखी, शेयर की खास तस्वीरें
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रक्षा बंधन के मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई यशराज के साथ खास तस्वीरें शेयर की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई यशराज के साथ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में उर्वशी रौतेला अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही हैं। रक्षाबंधन पर अभिनेत्री ने रिपब्लिक वर्ल्ड से बात की और आदर्श भाई-बहन के अटूट रिश्ते के बारे में बताया।
उर्वशी रौतेला ने बताया आदर्श भाई-बहन का मतलब
अभिनेत्री ने बताया कि आदर्श भाई-बहन आपस में गलतफहमी और लड़ाई हो जाने पर अपने अभिमान को साइड करके एक दूसरे से माफी मांग लेते हैं। उन्होंने आदर्श भाई-बहन की क्वालिटी के बारे में बताते हुए कहा कि वो अपने भाई-बहनों को खूब प्यार करते हैं, ताकि मां-बाप को भी तकलीफ न हो।
रक्षाबंधन पर उर्वशी ने शेयर की खास तस्वीरें
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने भाई यशराज के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अपने भाई के लिए कामना करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आप हमेशा मेरे लिए रहेंगे @yashrajrautela और मैं हमेशा आपके लिए वहां रहूंगी, हर गुजरते साल के साथ। HappyRaksha Bandhan आप सभी लोगों, सभी भाइयों और बहनों, हर गुजरते साल के साथ आपका बंधन मजबूत हो! एक भाई और बहन के बीच शाश्वत प्रेम और बंधन का जश्न मनाने के लिए एक सुंदर दिन।"
आपको बता दें कि यामी गौतम, सनी देओल, अनुष्का शर्मा सहित बॉलीवुड जगत के कई स्टार्स ने भी रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को शुभकामनाएं दीं और उनकी तस्वीरें पोस्ट कीं।
Advertisement
इससे पहले उर्वशी ने पारंपरिक पोशाक के साथ 21 अगस्त को ओणम मनाया था। उन्होंने क्लासिकल डांस के जरिए अपने फैंस को एक अनोखे तरीके से ओणम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने देसी अंदाज में कथक फ्यूजन नृत्य करते हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया।
Advertisement
उर्वशी के करियर की बाते करें तो वो अपनी आगामी वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आएंगी। यह एक थ्रिलर थीम पर आधारित है। जिसमें सुपर-कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की बायोपिक को दर्शाया जाएगा। इसका डायरेक्शन नीरज पाठक कर रहे हैं। यह पहली बार है जब रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 22 August 2021 at 19:27 IST