sb.scorecardresearch

अपडेटेड 20:55 IST, May 15th 2024

Cannes के रेड कार्पेट पर अप्सरा बन उतरीं उर्वशी रौतेला, फैंस को याद आया दीपिका पादुकोण का लुक

Urvashi Rautela के इस लुक को देखकर फैंस को दीपिका पादुकोण की याद आ गई। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में दीपिका ने भी कुछ इसी तरह का पिंक गाउन पहना था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Urvashi Rautela Cannes Film Festival look
कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी का लुक | Image: Instagram

Urvashi Rautela at Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इवेंट में मशहूर हस्तियां अपने अलग अलग अंदाज से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती हुईं नजर आएंगी।

कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर भारत की कई हस्तियां उतरीं। दीप्ति सधवानी, उर्वशी रौतेला ने इवेंट के पहले दिन अपने लुक को लेकर चर्चाएं बटोरीं।

कान्स फेस्टिवल में छाई उर्वशी

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उन्हें पिंक कलर का थाई स्लिट गाउन पहने देखा जा सकता है। गाउन बेहद ही खूबसूरत हैं, जिसमें उर्वशी काफी सुंदर लग रही हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने बैंड भी सिर पर कैरी किया है, जिसमें डायमंड्स लगे हैं। वहीं साथ ही उन्होंने हाथों में मैचिंग ग्लव्स भी पहने हैं। लोगों को एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।

दीपिका के लुक की आई याद

उर्वशी के इस लुक को देखकर फैंस को दीपिका पादुकोण की याद आ गई। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में दीपिका ने भी कुछ इसी तरह का पिंक गाउन पहनकर खूब लाइमलाइट बटोरी थीं। उर्वशी का ये लुक काफी हद तक दीपिका के लुक से मिलता है। यही वजह है कि फैंस इसे देख दीपिका पादुकोण को याद करने लगे।

बता दें कि इस बार दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। फिलहाल एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं।

दीप्ति सधवानी का लुक वायरल

उर्वशी रौतेला के अलावा एक्ट्रेस दीप्ति सधवानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना शानदार डेब्यू किया। एक्ट्रेस ऑरेंज कलर का फर्र वाला गाउन पहन रेड कार्पेट पर जब उतरीं तो उन्हें देखने वाले देखते ही रह गए। दीप्ति इसमें बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अबतक का सबसे लॉन्ग टेल गाउन पहना है। इस गाउन को डिजाइनर आंचल डे ने तैयार किया है।

बता दें कि दीप्ति सधवानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के एक सीन में काम करती नजर आई हैं। इसके अलावा वह कई टीवी शोज में दिखाई दी। टीवी के अलावा  दीप्ति ने 'नजर हटी दुर्घटना घटी' और 'रॉक बैंड पार्टी' जैसी फिल्मों में भी काम किया। वह कई हरियाणवी गाने भी गा चुकी हैं। जान लें कि मिस नॉर्थ इंडिया का टाइटल जीत चुकी हैं।

बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024, 25 मई तक चलने वाला है। इस बार भारत की ओर से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: छोड़ी मिठाई, की कड़ी मेहनत... फिर हुआ गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, चंदू चैंपियन बन छाए Kartik Aaryan


 

पब्लिश्ड 20:55 IST, May 15th 2024