अपडेटेड 14 September 2024 at 13:12 IST
करीना नहीं, इस शैतान को देखने के लिए थिएटर के बाहर लगी लाइन! 6 साल बाद भी बरकरार है जादू
Tumbbad Re-release Box Office Day 1: सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड़’ ने री-रिलीज के बावजूद करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को पछाड़ दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tumbbad Re-release Box Office Day 1: सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड़’ छह साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शुक्रवार यानि 13 सितंबर को हस्तर ने फिर थिएटर में दस्तक दी जो री-रिलीज पर अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को भी पछाड़ दिया है।
राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित ‘तुम्बाड़’ ने इतने सालों में कल्ट का स्टेटस हासिल कर लिया है। फिल्म में विनायक राव की कहानी दिखाई गई है जो महाराष्ट्र के तुम्बाड़ गांव में 20वीं सदी के छिपे हुए खजाने को ढूंढने की कोशिश करता है।
6 साल पुरानी ‘तुम्बाड़’ का री-रिलीज पर कमाल
‘तुम्बाड़’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसका ओपनिंग कलेक्शन 2018 में इसके पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा है। उस समय फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन केवल 65 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म उस समय थिएटर में नौ हफ्ते लगी रही जिसमें उसने 15.4 करोड़ रुपए कमाए। हालांकि, फिल्म को इसकी असली ऑडियंस ओटीटी रिलीज के बाद मिली जिसने इसपर जमकर प्यार बरसाया है।
कैसे ‘तुम्बाड़’ ने करीना की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को पछाड़ा
करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ भी 13 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। इस क्राइम थ्रिलर का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है जिसको ठीकठाक रिव्यू मिले हैं। हालांकि, इसका ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी चौंकाने वाला है। इसने पहले दिन 1.15 रुपए से शुरुआत की है। इतनी कम ओपनिंग करीना ने अपने करियर में पहले कभी नहीं देखी। इसके साथ ये ‘तुम्बाड़’ से पिछड़ गई है।
Advertisement
इस बीच, ‘तुम्बाड़’ के मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। फिल्म के अंत में इसका खुलासा होता है जिसे देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ये भी पढे़ंः The Buckingham Murders Day 1: करीना कपूर को बड़ा झटका, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 September 2024 at 13:12 IST