अपडेटेड 25 December 2025 at 23:42 IST

Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही लड़खड़ाई ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बनी बड़ी रुकावट

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चल पाया है। रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बड़ी रुकावट बन गई है।

Follow : Google News Icon  
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 1
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 1 | Image: X

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि रिलीज के साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है। क्रिसमस की छुट्टी के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल करती नजर नहीं आ रही है। इसके साथ ही रणवीर सिंह की 'धुरंधर' भी  बाकी फिल्मों के लिए मुसीबत बनकर खड़ी हुई है।

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की पहले दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आ गई है। Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं तीन हफ्तों से सिनेमाघरों में जमी रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने उसी समय तक 26.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जो दोनों फिल्मों के बीच के बड़े अंतर को साफ नजर आ रहा है।

फिल्म की कहानी में क्या है खास?

फिल्म की कहानी रे और रूमी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। रे एक वेडिंग प्लानर है, जबकि रूमी एक राइटर है, जो अपनी किताब को पढ़ने के लिए लोगों की तलाश में है। दोनों की पहली मुलाकात क्रोएशिया के सफर के दौरान होती है। फिल्म के पहले हाफ में दोनों की लव स्टोरी को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।
कहानी में मोड़ तब आता है जब रूमी अपने बूढ़े पिता, जो एक एक्स आर्मी ऑफिसर होते हैं और आगरा में अकेले रहते हैं, उन्हें छोड़कर शादी के बाद रे के साथ अमेरिका जाने से इनकार कर देती है। इसके बाद रिश्ते और जिम्मेदारियों के बीच का टकराव फिल्म की आगे की कहानी को दिखाया गया है।

फाइनल वर्डिक्ट

कुल मिलाकर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एक सॉफ्ट रोमांटिक कहानी है, लेकिन कमजोर रिव्यूज और 'धुरंधर' जैसी मजबूत फिल्म से मिली टक्कर ने इसके बॉक्स ऑफिस सफर को मुश्किल बना दिया है। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई किस दिशा में जाती है, इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने घर पर मनाया क्रिसमस, क्यूट तस्वीर

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 December 2025 at 23:42 IST