Published 22:57 IST, October 5th 2024
एक्टिंग ही नहीं सिंगिंग भी माहिर हैं तृप्ति डिमरी, 'सा रे गा मा पा' के मंच पर गाया गाना; दर्शक हैरान
एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान राजकुमार राव 'सा रे गा मा पा' के सेट पर पहुंचे और यहां खूब हंगामा किया।
Trupti Dimri: एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान राजकुमार राव 'सा रे गा मा पा' के सेट पर पहुंचे और यहां खूब हंगामा किया। हालांकि, राजकुमार राव के डांस की झलक देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं। नए नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में राजकुमार, तृप्ति और शिल्पा शेट्टी एक साथ नजर आए। तृप्ति के आते ही उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "सा रे गा मा पा' के मंच पर आना मेरा बचपन का सपना था।" राजकुमार राव ने तृप्ति की संगीत प्रतिभा को उजागर करते हुए उत्साह को और बढ़ाते हुए कहा, "तृप्ति एक पेशेवर रूप से प्रशिक्षित गायिका हैं।"
जैसे ही राजकुमार ने तृप्ति की तारीफ की, उन्होंने माइक लिया और 'तुम जो मिले हो' गाना गाया, इससे सेट पर मौजूद सभी लोग उनकी गायन प्रतिभा से आश्चर्यचकित हो गए। शो के इस सीजन में संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर शामिल हैं, जो प्रतिभाशाली संगीतकार-गीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा और प्रशंसित गायक-गीतकार गुरु रंधावा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। शो को विपुल रॉय और सलमान अली होस्ट कर रहे हैं।
‘सा रे गा मा पा’ शनिवार और रविवार को ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है। इस बीच, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार को दिखाया गया है, जो अपनी पहली रात को यादगार के तौर पर फिल्माने का फैसला करते हैं। लेकिन वीडियो बनाने के बाद उसकी सीटी गायब हो जाती है। इससे हंगामा मच जाता है। टी-सीरीज, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाओ फिल्म और कथावाचक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Updated 22:57 IST, October 5th 2024