अपडेटेड 6 December 2024 at 23:01 IST

ब्लैक लुक में तृप्ति डिमरी ने दिखाईं अदाएं, सिजलिंग अवतार ने फिदा हुए फैंस

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो मोंटाज में ‘भूल भुलैया 3’ फेम तृप्ति डिमरी ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं।

tripti dimri
tripti dimri | Image: Instagram

Tripti Dimri News: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री तृप्ति डिमरी का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी एक से बढ़कर एक पोस्ट से गुलजार रहता है। अभिनेत्री ने अपने अकाउंट में एक और वीडियो एड किया, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही।

रणबीर कपूर, अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में अपने शानदार अभिनय के बाद ‘भूल भुलैया 3’ में जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, जितनी एक्टिंग और खूबसूरती में शानदार हैं, उतना ही वह सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “चमक के बीच।”

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो मोंटाज में ‘भूल भुलैया 3’ फेम तृप्ति डिमरी ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। इससे पहले अभिनेत्री ने ऑल ब्लैक आउटफिट में ली गई तस्वीरों की सीरीज को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "चाय और चाट पर हूं।

तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री दीपावली के मौके पर रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म में डिमरी के साथ लीड रोल में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, राजपाल यादव अहम भूमिका में हैं।

Advertisement

तृप्ति डिमरी ने एक्टिंग में करियर की शुरुआत कॉमेडी फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से की थी, जो कि साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह साल 2018 में आई रोमांटिक-ड्रामा 'लैला मजनू' से की थी। यह उनकी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी। इसके अलावा डिमरी ने 'बुलबुल', कला में भी शानदार काम किया है, जिसे काफी सराहना मिली।

तृप्ति डिमरी को असल पहचान अनिल कपूर, रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' से मिली। इसके बाद अभिनेत्री 'भूल भुलैया 3' और 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आईं। अभिनेत्री की झोली में बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जो रिलीज को तैयार हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: मुंबई में स्क्रीनिंग के दौरान अफरातफरी, थिएटर में लोगों को खांसी-उल्टी; क्या है पूरा मामला

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 23:01 IST