अपडेटेड 16 February 2024 at 14:51 IST

अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक इस दिन होगा रिलीज, नोट करें डेट

Bade Miyan Chhote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक इस डेट को रिलीज होगा।

Follow : Google News Icon  
Bade Miyan Chhote Miyan
बड़े मियां छोटे मियां | Image: akshaykumar/Instagram

Bade Miyan Chhote Miyan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई न कोई अपटेड सामने आ ही जाती है। अब हाल ही में फिल्म के टाइटल ट्रैक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए की है। अक्षय द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर में अक्षय के साथ टाइगर भी नजर आ रहे हैं। दोनों काफी स्टाइल में चलते दिख रहे हैं। पोस्टर गाने का एक सीन लग रहा है।  

टाइटल ट्रैक की रिलीज डेट

अक्षय ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "बड़े का स्वैग, छोटे का स्टाइल... 3 दिन बाकी हैं! 'बड़े मियां छोटे मियां' टाइटल ट्रैक 19 फरवरी को रिलीज होगा। बने रहें!" यानी कि ये गाना 19 फरवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, इस टाइटल ट्रैक को "पार्टी सॉन्ग फॉर द सीजन" कहा जा रहा है।

बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स के बैनर तले जफर, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा द्वारा किया गया है।

Advertisement

वहीं, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ. और रोनित बोस रॉय भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, स्कॉटलैंड, लंदन, ल्यूटन, अबू धाबी और जॉर्डन में की गई है। कहा जा रहा है कि यह ईद पर यानी कि 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : 'उड़ान' फेम कविता चौधरी ने 67 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौरा पड़ने से निधन

 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 14:40 IST