अपडेटेड 6 November 2021 at 12:16 IST
Tip Tip Barsa Pani Song out: अक्षय, कैटरीना की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फिर याद दिलाया 90 का दशक, देखें VIDEO
सूर्यवंशी का 'टिप टिप सॉन्ग' 1994 की फिल्म मोहरा के आइकॉनिक नंबर 'टिप टिप बरसा पानी' का रीमिक्स वर्जन आ गया है। इसे अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

'मोहरा' (Mohra) फिल्म के 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Pani) को कौन भूल सकता है? अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Akshay Kumar) के बीच इस सिजलिंग केमिस्ट्री के कर्टसी ने 90 के दशक में लहरें पैदा की थीं। वहीं 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) के निर्माताओं ने अपनी फिल्म के लिए फिर इस लोकप्रिय गानें को बनाया है। लेकिन इस बार कैटरीना कैफ रिप्राइज्ड वर्जन की धुन पर थिरकती नजर आएंगी। हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है!
अक्षय ने सोशल मीडिया पर 'टिप टिप बरसा पानी' का टीजर शेयर किया और अपने फैंस को सूचित किया कि यह गाना रिलीज (6 नवंबर) हो गया है। बी-टाउन दिवा को सिल्वर मैटेलिक साड़ी में अक्षय के साथ डांस करते देखा जा सकता है। कैफ और अक्षय की चिलचिलाती केमिस्ट्री को देखते हुए, हमें आश्चर्य नहीं होगा अगर यह गाना YouTube पर भारी व्यूज बटोरता है।
बता दें कि अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने इस गाने को गाया गया था, वहीं तनिष्क बागची ने 'सूर्यवंशी' के लिए नए वर्जन को फिर से बनाया है।
इसे भी पढ़ें : CBSE: 9वीं और 10वीं के छात्र अब घर बैठकर कर सकेंगे प्रैक्टिकल की तैयारी, सीबीएसई ने सेट में जोड़े नए विकल्प
Advertisement
इसे भी पढ़ें : JEE Advanced Toppers की पहली पसंद IIT Bombay, टॉप 100 रैंकर्स में से 58 ने चुना, IIT दिल्ली रहा दूसरे नंबर पर
वहीं 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही काफी अच्छी कमाई की है। शुक्रवार (5 नवंबर) को सिल्वर स्क्रीन पर हिट हुई इस एक्शन ड्रामा को दर्शको द्वारा काफी सहराया गया है। वहीं ट्रेड पंडित उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म अगले दो हफ्तों में कैश रजिस्टर सेट कर देगी। मार्वल की 'इटर्नल्स' और रजनीकांत अभिनीत 'अन्नात्थे' के साथ टकराव के बावजूद, 'सूर्यवंशी' एक शानदार शुरुआत दर्ज करने की उम्मीद है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें : Anupama 5th November 2021 Written Update: शाह परिवार ने दिया अनुपमा का साथ, क्या लीला को होगा उसकी गलती का एहसास?
इसे भी पढ़ें : KBC 13: कटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन को दी डायलॉग बाजी में मात; बिग बी बोले- 'क्या बात है मैडम 'मेरे पेट पर लात मार दी'
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 6 November 2021 at 12:13 IST