अपडेटेड 14 May 2025 at 20:59 IST

'रियल लाइफ विलेन...'; 79 साल के टीनू आनंद ने व्हाट्सएप मैसेज में लिखा कुछ ऐसा, भड़के लोग, अब पुलिस तक पहुंचा मामला

Tinnu Anand: एक्टर-डायरेक्टर टीनू आनंद ने एक मैसेज में कुत्तों को हॉकी स्टिक से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज हो चुकी है।

Follow : Google News Icon  
Tinnu Anand
Tinnu Anand | Image: X

Tinnu Anand: सीनियर एक्टर-डायरेक्टर टीनू आनंद एक व्हाट्सएप मैसेज के बाद विवादों में आ गए हैं। इस मैसेज में वो आवारा कुत्तों पर हॉकी स्टिक से हमला करने की धमकी दे रहे हैं। इस मैसेज के वायरल होने के बाद एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया नेटिजंस का गुस्सा फूट पड़ा है। उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है जिसपर अब एक्टर ने रिएक्ट किया है।

हिंदी फिल्मों में विलेन के रोल के लिए मशहूर टीनू आनंद ने वायरल हो रहे व्हाट्सएप मैसेज में लिखा था- “एक भयावह शूटिंग के बाद वापस आने पर मुझे डरावने कुत्ते भौंकते हुए मिले जो पता नहीं अब किसे काटेंगे। चैलेंज स्वीकार है। उनका सामना करने के लिए हॉकी स्टिक है... मैं सभी डॉग लवर्स को चेतावनी दे रहा हूं कि उन्हें घर ले जाओ या फिर मेरे गुस्से का सामना करो। मेरी सोसायटी को पहले से सूचना दे दी गई है।”

टीनू आनंद ने कुत्ते को हॉकी स्टिक से मारने की धमकी दी!

मुंबई पुलिस के एक अफसर ने द फ्री प्रेस जर्नल को जानकारी देते हुए बताया कि टीनू आनंद से लिखित में माफी मांगने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि एक्टर के मैसेज में आवारा कुत्तों के खिलाफ धमकी थी, जो भारतीय कानून के तहत संरक्षित हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग भड़के हुए हैं। किसी ने उन्हें ‘रियल लाइफ विलेन’ बताया तो किसी ने लिखा कि ‘उन्हें शर्म आनी चाहिए’। 

पुलिस शिकायत के बाद आया टीनू आनंद का रिएक्शन

अब इस पूरी कंट्रोवर्सी पर टीनू आनंद का रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने द फ्री प्रेस जर्नल को बताया कि सोसायटी में उनकी बेटी के पालतू कुत्ते पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था जिसे बचाने की कोशिश में वो गिर गई और उसकी कलाई टूट गई। एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी का पिछले एक महीने से इलाज चल रहा है और अब तक दो बार उसका ऑपरेशन करवाने में 90,000 खर्च हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि डॉग लवर्स कुत्तों को पट्टा क्यों नहीं लगाते? सोसायटी के पास के स्टोर के डिलीवरी मैन पर भी दो बार कुत्तों का हमला हो चुका है जिसके बाद उसने डिलीवरी बंद कर दी। 

Advertisement

टीनू ने कहा कि वो 80 साल के हैं और कुत्ते के हमले से खुद को बचाने का उनका पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि डॉग अटैक के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिर भी लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखते रहते हैं लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ‘मेरा मैसेज कुत्तों पर हमले के लिए नहीं, बल्कि खुद को बचाने के लिए था। ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहां कहा है कि आप कुत्ते के हमले से अपना बचाव नहीं कर सकते?’

ये भी पढे़ंः रूमर्ड बॉयफ्रेंड के कंधे पर सिर रखे नजर आईं सामंथा रुथ प्रभु, नागा से तलाक के बाद फिर दी प्यार ने दस्तक?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 20:59 IST