sb.scorecardresearch

Published 17:10 IST, August 25th 2024

'मेरे लिए यह फिल्म...' ड्रीम गर्ल 2 के एक साल पूरा होने पर आयुष्मान ने शेयर किया मजेदार वीडियो

एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को एक साल पूरा हो गया है। आयुष्मान खुराना ने कहा कि यह फिल्म लोगों के बीच खुशियां फैलाने की वजह से उनके दिल में खास जगह रखती है।

Follow: Google News Icon
  • share
Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana | Image: IANS

Ayushmann Khurrana: एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को एक साल पूरा हो गया है। आयुष्मान खुराना ने कहा कि यह फिल्म लोगों के बीच खुशियां फैलाने की वजह से उनके दिल में खास जगह रखती है। आयुष्मान ने 'ड्रीम गर्ल 2' के एक साल पूरे होने पर कहा, “ड्रीम गर्ल 2 को जो प्यार और प्रशंसा मिली है, वह वाकई बहुत खुशी देने वाली है। यह फिल्म हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगी। न केवल इसकी सफलता के लिए बल्कि लोगों तक पहुंची खुशी की वजह से भी।”

उन्होंने कहा, “एक एक्टर के तौर पर अगर आप अपने दर्शकों में खुशी पहुंचा सकते हैं और उनके चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं तो मुझे लगता है कि आधा काम हो गया है और यही 'ड्रीम गर्ल 2' ने किया।”

एक्टर आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि उन्हें एक सरप्राइज बॉक्स मिलता है, जिसमें उनके निभाए 'पूजा' के किरदार का सामान होता है। इसके बाद उन्हें एक और पूजा से कॉल आता है, जिसे सुन वह चौंक जाते हैं। हालांकि, कॉल करने वाली लड़की उनसे कहती है कि क्या वह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। ये सुनकर वह राहत महसूस करते हैं।

उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “नाम चाहे जितने भी हो, असली पूजा तो सिर्फ एक ही है।" निर्देशक राज शांडिल्य ने “ड्रीम गर्ल 2” को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में आयुष्मान का किरदार 'पूजा' नाम की लड़की पर आधारित है। यह कॉमेडी फिल्म साल 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। इस फिल्म में आयुष्मान और अभिनेत्री नुसरत भरूचा थे। 

यह भी पढ़ें… निर्माता रंजीत ने केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Updated 17:10 IST, August 25th 2024