अपडेटेड 27 August 2023 at 08:18 IST
ये बॉलीवुड सुपरस्टार हैं Allu Arjun की सबसे बड़ी फैन, जीता नेशनल अवॉर्ड तो खुद को रोक नहीं पाईं
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी फैन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

National Film Awards 2023: देश के सबसे पॉपुलर नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा सहित कई रीजनल फिल्मों ने भी बड़े खिताब अपने नाम किए। इसी बीच, अल्लू अर्जुन और आलिया भट्ट की ट्विटर चैट वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस ने खुद को साउथ के सुपरस्टार का बड़ा फैन बताया है।
खबर में आगे पढ़ें...
- नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अल्लू-आलिया ने जीता पुरस्कार
- अल्लू अर्जुन ने आलिया भट्ट को दी बधाई
- आलिया भट्ट ने खुद को बताया बड़ा फैन
अल्लू अर्जुन-आलिया भट्ट को मिला अवॉर्ड
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में जहां अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा: द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं आलिया भट्ट को भी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
साउथ सुपरस्टार ने दी आलिया भट्ट को बधाई
इस अवॉर्ड सेरेमनी में वो फिल्में शामिल रहीं जो बीते 2 सालों में किसी ना किसी कारणों से सुर्खियों में रही। इसी बीच साउथ के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन ने ट्वीट कर सेलेब्स को बधाई दी है। एक्टर ने लिखा, 'बधाई हो डियर आलिया। मैं आपको ये अवॉर्ड जीतते हुए देखने का इंतजार कर रहा था। गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आपकी जीत को देखकर बेहद खुश हूं।'
Advertisement
❤️❤️❤️❤️ congratulations to you too dear Pushpa!! Such a fabulous performance 💕
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 26, 2023
- your biggest fan 😄 https://t.co/xmc2uOpGjb
आलिया भट्ट ने खुद को बताया सबसे बड़ा फैन
वहीं अल्लू अर्जुन के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस ने रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आपको भी बधाई डियर पुष्पा! बहुत ही शानदार प्रदर्शन। आपकी सबसे बड़ी फैन।'
अल्लू अर्जुन ने संजय लीला भंसाली को भी दी बधाई
बता दें कि अल्लू अर्जुन ने ट्वीट के जरिये कृति सेनन, संजय लीला भंसाली और प्रीति शील को भी शुभकामनाएं दी। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- 'मिमी में शानदार प्रदर्शन के लिए डियर कृति सेनन आपको हार्दिक बधाई। बहुत ही डिर्जविंग हो। आपके लिए खुश हूं डियर।' उन्होंने आगे लिखा- 'संजय लीला भंसाली को संपादन और कई अन्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई। मैं bhansali_produc को इतने अवॉर्ड्स जीतते हुए देखकर बहुत खुश हूं।' वहीं उन्होंने आगे लिखा कि नेशनल अवॉर्ड जीतने पर हमारी प्यारी @preetisheel को भी बधाई।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 August 2023 at 08:08 IST
