अपडेटेड 20 March 2025 at 07:12 IST

IPL 2025 के लिए हो जाओ तैयार, ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने आ रहे ये सितारे, सामने आई लिस्ट

IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। ओपनिंग सेरेमनी में मनोरंजन जगत के कई सितारों का जमावड़ा लगने वाला है।

Follow : Google News Icon  
IPL 2025 opening ceremony
IPL 2025 opening ceremony | Image: Republic

IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। IPL के दुनियाभर में दीवाने हैं। ये सीजन इस साल 22 मार्च से शुरू होने वाला है जिसके लिए जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। ओपनिंग सेरेमनी में मनोरंजन जगत के कई सितारों का जमावड़ा लगने वाला है जिन्हें लेकर अब IPL के सोशल मीडिया पेज पर भी पुष्टि हो चुकी है।

हर साल इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में सेलिब्रिटीज परफॉर्म करने आते हैं। पहला दिन काफी स्पेशल होता है जिसमें कई तरह की डांस परफॉर्मेंस होती हैं। अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि इस साल IPL की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाने वाले हैं।

IPL की ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफॉर्म?

इस साल एक्टर्स की डांस परफॉर्मेंस के साथ साथ कई मशहूर सिंगर्स भी अपने सुरों का जादू बिखेरते नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज के जरिए तीन कलाकारों के परफॉर्म करने की पुष्टि की है। IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), करण औजला (Karan Aujla) और एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) को कोलकाता के ईडन गार्डन में आग लगाते देखा जाएगा। 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन समारोह के लिए मंच सजने वाला है। IPL 2025 के पेज पर किए गए एक पोस्ट में लिखा है- ‘अल्टीमेट वाइब चेक के लिए तैयार हो जाओ। ग्लोबल सुपरस्टार करण औजला IPL 18 की ओपनिंग सेरेमनी को जगमगाने के लिए आ रहे हैं’। 

Advertisement

श्रेया घोषाल ओपनिंग सेरेमनी में समां बांधने को तैयार

श्रेया घोषाल के परफॉर्मेंस की जानकारी देते हुए IPL ने लिखा कि ओपनिंग सेरेमनी में जब सिंगर मंच पर उतरेंगी, तो पहले कभी न देखी गई जादुई धुनों के लिए खुद को तैयार रखें। 18 शानदार सालों का जश्न उस आवाज के साथ मनाएं जिसने धुनों में क्रांति ला दी है। 

बागी 2 स्टार को लेकर पोस्ट में लिखा था- “जब IPL के 18 साल पूरे हो चुके हैं, तो पहले कभी न देखे गए शानदार सेलिब्रेशन की जरूरत पड़ती है। मंच पर धूम मचाने के लिए सेनसेशनल दिशा पाटनी से बेहतर कौन हो सकता है? TATA IPL 18 की ओपनिंग सेरेमनी को मिस न करें!” उनके अलावा अरिजीत सिंह, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के भी शिरकत करने की खबरें हैं। 

Advertisement

KKR Vs RCB के लिए हो जाओ तैयार

22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की इससे बेहतर शुरूआत नहीं हो सकती है जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को होने वाला है।

ये भी पढे़ंः IPL 2025 Opening Ceremony: श्रद्धा कपूर से वरुण धवन तक... आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 07:12 IST