अपडेटेड 18 April 2023 at 16:13 IST
Then & Now: मनीषा कोइराला कभी बॉलीवुड की टॉप एक्टर्स में थीं शुमार, अब दिखती हैं ऐसी
90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में Manisha Koirala के नाम का डंका बजता था। उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दी लेकिन एका एक पर्दे से गायब हो गईं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Manisha Koirala Then & Now: नेपाल के काठमांडू में जन्मी 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने समय में कई शानदार फिल्में दी हैं। एक समय में एक्ट्रेस की खूबसूरती, स्माइल और एक्टिंग के लोग कायल हुआ करते थे। मनीषा की खूबसूरती की मिसाल आज भी दी जाती है उन्होंने कई दिग्गज एक्टर्स और सभी बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। लेकिन एकाएक वह इंडस्ट्री से गायब हो गई। एक्ट्रेस सालों बाद जब पर्दे पर वापस आईं तो उनका लुक काफी हद तक बदल चुका था। आइए जानते हैं मनीषा कोइराला के पहले और अब के लुक में कितना बदलवा आया।
90 के दशक में Manisha Koirala के काम और नाम का डंका बजता था। एक साथ कई हिट फिल्मों ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचा दिया था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म सौदागर से की थी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और मनीषा रातोंरात स्टार बन गई लेकिन इसके बाद उनकी लाइफ में मुसीबतों ने दस्तक देना शुरु कर दिया पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में एक्ट्रेस ने काफी दर्द झेला बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी गिरी और फिर उठ खड़ी हुईं।
इस एक गलती ने बर्बाद किया Manisha का करियर
Manisha Koirala के करियर की शुरुआत हिट फिल्म से हुई इसके बाद उनके पास काम की लाइन लग गई लेकिन साल 2000 से एक्ट्रेस का मुश्किल दौर शुरु हो गया उनके करियर में ठहराव आने लगा और मनीषा एका एक फिल्मों से गायब हो गईं।
कैंसर की जंग जीत किया कमबैक
एक्ट्रेस इस लत की शिकार दशक तक रही हैं और इसी बीच साल 2012 में Manisha Koirala कैंसर की चपेट में आ गई। हालांकि, मनीषा ने करीब 4 साल तक इस गंभीर बीमारी से लड़ने के बाद कैंसर की जंग जीत गई और एक बार फिर से उन्होंने नए सिरे से पर्दे पर वापसी की।
Advertisement
2 साल में टूटी Manisha Koirala की शादी
आपको बता दें कि मनीषा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी मुश्किलों भरी रही उतना ही उतार-चढ़ाव उनकी पर्सनल जिंदगी में रहा। रियल लाइफ में एक्ट्रेस का नाम कई लोगों से जुड़ा था लेकिन समय के साथ वो सारे रिश्ते टूटते चले गए। Manisha Koirala ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की लेकिन उनका ये रिश्ता भी 2 साल के अंदर ही टूट गया। हालांकि, रिश्ता टूटने का जिम्मेदार एक्ट्रेस खुद को मानती हैं।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 18 April 2023 at 16:11 IST