अपडेटेड 28 November 2024 at 23:04 IST

MP-UP के बाद अब इस राज्य में भी टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, एकता कपूर ने जताया आभार

द साबमरती रिपोर्ट को पहले ही गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी टैक्स-फ्री किया जा चुका है।

ekta kapoor on the sabarmati report
द साबरमती रिपोर्ट हुई टैक्स फ्री | Image: Social Media

The Sabarmati Report: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देश भर में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को देश के अन्य राज्यों के साथ ही ओडिशा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। निर्माता एकता कपूर ने इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का आभार जताया।

निर्माता एकता कपूर ने विक्रांत मैसी, राशि खन्ना स्टारर फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का आभार जताया है। गुरुवार को सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को ओडिशा में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है।

"फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गोधरा कांड में अपने स्वार्थों को पूरा करने और अशांति पैदा करने के लिए निर्दोष लोगों को जिंदा जला दिया गया। यह फिल्म लोगों के सामने अतीत की ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली, दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने ला रही है। यह आम जनता को अधिक जागरूक बनाएगी।

सीएम की पोस्ट पर एकता कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “राज्य में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स-फ्री करने के लिए सीएम मोहन चरण माझी और ओडिशा सरकार का हार्दिक आभार। यह समर्थन हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय की सच्चाई को अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा।“

Advertisement

‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के जलने की घटना पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी 2002 को हुई थी। गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास भीड़ ने साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में आग लगा दी थी। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में है।

ओडिशा से पहले फिल्म को गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी टैक्स-फ्री किया जा चुका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरी बेटी ने क्या किया?' जहीर संग शादी पर मां पूनम सिन्हा ने कही ऐसी बात, सुन सोनाक्षी के उड़े होश

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 November 2024 at 23:04 IST