अपडेटेड 8 April 2024 at 21:54 IST

'द फैमिली स्टार' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा, 'फैंस के दिलों तक पहुंचने में समय लगा'

मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'द फैमिली स्टार' के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा वक्त तो लगा लेकिन मैंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।

Mrunal Thakur
मृणाल ने फैंस का किया धन्यवाद | Image: instagram

Mrunal Thakur Latest Film: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'द फैमिली स्टार' के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वक्त तो लगा लेकिन आखिरकार मैंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।

मृणाल को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। वह अपनी नवीनतम फिल्‍म 'द फैमिली स्टार' को लेकर भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची।

एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मुझे दर्शकों के दिलों तक पहुंचने में काफी समय लगा लेकिन अब जब मैंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है तो मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी और ज्यादा से ज्यादा फिल्में लेकर आऊंगी।''

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। मैंने पहले कभी कोई रॉम-कॉम (रोमान्स कॉमेडी) नहीं किया है। यह मेरा पहला अनुभव है, और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। मुझे कॉमेडी करने में बहुत मजा आया। मेरी पिछली सभी भूमिकाएं गंभीर थीं। इस फिल्म पर काम करना मेरे लिए वाकई हवा के झोंके जैसा था। जल्द ही फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी और हिंदी दर्शक भी इसका लुत्फ उठा सकेंगे।''

Advertisement

'द फैमिली स्टार' एक तेलुगु भाषा की रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जो परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित है और यह श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत दिल राजू और सिरीश द्वारा निर्मित है। फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं और यह 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज हुई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Chaitra Navrtari: घटस्थापना के समय इन बातों का रखें ध्यान; कलश में डालें ये चीजें, ऐसे करें स्थापना

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 21:54 IST