अपडेटेड 2 February 2024 at 11:34 IST

The Crew: ‘चोली कसके बांध लें..’;इस दिन रिलीज होगी Kareena, Kriti Sanon, Tabu स्टारर, देखें पहली झलक

The Crew Release Date: करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की आगामी फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट का आखिरकार ऐलान हो गया है।

Follow : Google News Icon  
The Crew
द क्रू | Image: X

The Crew Release Date: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) की आगामी फिल्म ‘द क्रू’ (The Crew) की रिलीज डेट का आखिरकार ऐलान हो गया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तीन लीडिंग लेडी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रही हैं। जबसे करीना, कृति और तब्बू ने इस फिल्म को अनाउंस किया है, तबसे फैंस अपना उत्साह काबू नहीं कर पा रहे। अब फिल्म के पोस्टर और रिलीज डेट ने उनकी बेताबी और बढ़ा दी है।

आज यानि गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का पहला प्रोमो जारी कर दिया है। इसके साथ ही, ‘द क्रू’ की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। मेकर्स ने जो फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में हंसी और ड्रामे का भरपूर तड़का लगने वाला है।

‘द क्रू’ का मोशन पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान

इस छोटी सी क्लिप के बैकग्राउंड में आइकॉनिक सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ चल रहा होता है। फिर आता है एक वॉइसओवर जिसमें एक शख्स कहता है- ‘लेडीज एंड जेंटलमैन, ये आपका कैप्टन बात कर रहा है। आज की फ्लाइट में आप सबका स्वागत है। हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा लेकिन उससे पहले आपसे एक निवेदन है। अपनी चोली कसके बांध लें, ताकि दिल बाहर ना गिर जाए’। 

Clear your calendars, call your friends ✈️
This March, you’re flying with the Crew!#ArrivingInCinemasMarch29

Poster and Title announcement soon!#Tabu #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh and a special appearance by @KapilSharmaK9 #ShobhaKapoor @AnilKapoor @EktaaRKapoorpic.twitter.com/OcNC4jOrSg

— SIFRA (@kritisanon) February 2, 2024

फिर वीडियो क्लिप के अंत में करीना, कृति और तब्बू को एयर क्रू की यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है। उनके हाथ में स्टॉलर बैग होगा है। फिर आती है रिलीज डेट। रिया कपूर (Rhea Kapoor) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द क्रू’ इसी साल 29 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है। 

Advertisement

किस बारे में है ‘द क्रू’?

दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी स्पेशल अपीयरेंस करते नजर आएंगे। इसका मतलब है कि फिल्म में भरपूर कॉमेडी होने वाली है। ‘द क्रू’ एयरलाइन इंडस्ट्री पर आधारित होगी जो एक टिपिकल कमर्शियल मसाला फिल्म होने वाली है। 

ये भी पढ़ेंः Shehnaaz Gill ने Golden Temple में टेका मत्था, पंजाब में उठा रहीं सर्दियों का लुत्फ
 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 11:19 IST