sb.scorecardresearch

Published 18:51 IST, September 26th 2024

'सुबह एक खराब अनुभव कराने के लिए धन्यवाद...' किस बात को लेकर इंडिगो एयरलाइंस पर भड़कीं दिव्या दत्ता

'वीर-जारा', 'भाग मिल्खा भाग', 'बदलापुर' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर परेशानी का सामना करना पड़ा।

Follow: Google News Icon
  • share
Divya Dutta
Divya Dutta | Image: IANS

Divya Dutta: 'वीर-जारा', 'भाग मिल्खा भाग', 'बदलापुर' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर परेशानी का सामना करना पड़ा। अभिनेत्री ने तड़के अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट से एक छोटा वीडियो शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उड़ान रद्द होने से उन्‍हें परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने पहले कोई सूचना नहीं दी।

उन्होंने लिखा, ''इंडिगो 6ई को आज सुबह के एक खराब अनुभव कराने के लिए धन्यवाद। रद्द की गई उड़ान की कोई सूचना नहीं दी गई। मैं एक रद्द की गई उड़ान में चेक इन कर चुकी हूं। फ्लाइट की घोषणा गेट पर सुनाई देती है। सहायता के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। बाहर निकलने के लिए गेट पर इंडिगो.6ई इंडिगो एयरवेज का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है और यहां यात्रियों के प्रति अभद्र व्यवहार किया गया। मेरा शूट प्रभावित हुआ और मैं बहुत परेशान हूं।''

वीडियो में प्रस्थान द्वार के पास कोई यात्री प्रतीक्षा करते हुए नहीं दिखा, इससे संदेह पैदा हुआ कि यह दिव्या की ओर से चूक थी, क्योंकि अगर कई यात्रियों को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता तो एयरपोर्ट पर बहुत हंगामा होता।

दिव्या ने 1994 में फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया और बाद में कई सहायक भूमिकाओं में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 1999 की पंजाबी फिल्म ‘शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह’ में अपने सिख पति से अलग हुई मुस्लिम पत्नी जैनब की मुख्य भूमिका निभाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह फिल्म 1947 के भारत विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। यह बेहद ही हिट साबित हुई थी।

हालांकि, यश चोपड़ा निर्देशित ‘वीर-जारा’ में शब्बो की भूमिका ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई और तब से वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री ने बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में अपने काम के लिए खूब प्रशंसा बटोरी, जिसमें उन्होंने मिल्खा सिंह की बहन की भूमिका निभाई थी। 

यह भी पढ़ें… 'सिटाडेल: हनी बनी' के प्रमोशन में जुटी सामंथा ने दिखाया स्टाइलिश लुक

Updated 18:51 IST, September 26th 2024