अपडेटेड 2 December 2025 at 23:46 IST

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: धनुष–कृति की फिल्म ने किया धमाकेदार कलेक्शन, 5 दिन में छुआ 70 करोड़ का आंकड़ा

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने पांच दिनों में धमाकेदार कमाई कर ली है। फिल्म का कलेक्शन 70 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच चुका है।

Follow : Google News Icon  
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5 | Image: X

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' की जबरदस्त कमाई जारी है। फिल्म रिलीज के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिर्फ पांच दिनों में ही 70 करोड़ रुपये के आंकड़ा पार कर चुकी है।

'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन मंगलवार को लगभग 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कमाई सुबह, दोपहर और शाम के शो पर आधारित है और रात के शो के बाद इसमें और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

सोमवार को दर्ज हुई कमाई में गिरावट

फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने शुक्रवार को 16 करोड़ की धांसू ओपनिंग की थी, जिसमें हिंदी वर्जन से 15.25 करोड़ और तेलुगु वर्जन से 0.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। शनिवार को कमाई बढ़कर 17 करोड़ पहुंच गई थी, जबकि रविवार को 19 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था। हालांकि, सोमवार को पहली बार गिरावट देखने को मिली और फिल्म की कमाई घटकर 8.75 करोड़ रह गई। मंगलवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ कमाए।

फिल्म की स्टारकास्ट

आनंद एल. राय के डायरेक्शन में बनी 'तेरे इश्क में' की कहानी को हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। कहानी शंकर और मुक्ति के रिश्ते और उनके अधूरे अतीत के इर्द-गिर्द में ही घूमती है, जब सालों बाद दोनों फिर आमने-सामने आते हैं। गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो के बैनर तले फिल्म का प्रोडक्शंस हुआ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस 19' फिनाले से पहले लगा बड़ा झटका, एविक्शन में ये कंटेस्टेंट आउट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 23:46 IST