अपडेटेड 15 January 2023 at 09:39 IST
Breakup की खबरों के बीच किसके साथ डेट पर गईं Tara Sutaria? शेयर की कैंडल लाइट डिनर की तस्वीरें
हाल ही में तारा सुतारिया ने कैंडल लाइट डिनर की अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tara Sutaria ने बहुत कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। दर्शकों को उनकी पर्सनालिटी और हॉट लुक्स भी काफी पसंद आते हैं। अक्सर तारा अपनी निजी जिन्दगी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने कैंडल लाइट डिनर की अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। तारा ने ये फोटो ऐसे समय पर शेयर की है, जब उनके और आदर जैन (Aadar Jain) के बीच ब्रेकअप की खबरे भी सुर्खिया बटौर रही हैं।
तारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की ब्रालेट ड्रेस पहन रखी है। मोमबत्ती की रोशनी उनके चेहरे की चमक को और ज्यादा निखार रही है। खुले बाल और लाइट मेकअप में उनकी इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
एक विलेन एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "आपका ख्याल आने से मैं छोटी छोटी चीजे करना भूल जाती हूं। मैं किसी सपने में जी रही हूं। मैं एक राजा की तरह खुश हूं और बेवकूफ भी। मुझे लग रहा था, यह सब मेरे लिए है।"
Advertisement
तारा डेट पर किसके साथ गई थी, इसके बारे में उन्होंने पोस्ट में कुछ नहीं लिखा। कुछ यूज़र्स का कहना है कि तारा ने शायद फिर से आदर जैन को डेट करना शुरू कर दिया है। लेकिन असल में तारा अपनी एक महिला दोस्त के साथ ही डिनर करने गई थी। कुछ दिनों पहले तारा एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थी, जहां उनसे पूछा गया था कि क्या उनका ब्रेकअप हो गया है। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सवाल का जवाब देने से इन्कार कर दिया था।
आपको बता दें कि तारा और आदर जैन पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की कई फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तारा ने साल 2019 में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और टाइगर श्रोफ (Tiger Shroff) के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (student of the year 2) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'हीरोपंती 2' में भी नजर आई थी। जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म अपूर्व (Apurv) में नजर आने वाली है।
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 15 January 2023 at 09:37 IST