sb.scorecardresearch

Published 13:10 IST, September 29th 2024

'हम दोनों के बीच...', वन नाइट स्टैंड में सनी लियोनी संग सीन्स करने का एक्टर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

तनुज ने इस दौरान सनी के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी तारीफ की। वह बोले कि उनका एक अलग ही सेंस ऑफ ह्यूमर है जो मुझे बहुत पसंद है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
One Night Stand Movie
वन नाइट स्टैंड फिल्म में सनी-तनुज | Image: IMDB

Actor Tanuj Virvani on Working with Sunny Leone: कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके एक्टर तनुज विरवानी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में वह पिता बने हैं। उनकी वाइफ ने एक बेटी को जन्म दिया। इस बीच तनुज ने एक पॉडकास्ट में पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में कुछ किस्से शेयर किए।

इस दौरान तनुज ने सनी लियोनी के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी बताया। जान लें कि सनी और तनुज एक साथ 'वन नाइट स्टैंड' (One Night Stand) फिल्म में काम कर चुके हैं। साथ ही दोनों ने स्प्लिट्सविला 15 (Splitsvilla 15) को भी होस्ट किया। तनुज ने बताया कि उनका और सनी का सेट पर कैसा रिश्ता है?

‘हमारे बीच बहुत अच्छी ट्यूनिंग’

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में तनुज विरवानी ने सनी लियोनी संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा था। उन्होंने कहा कि उनकी सनी के साथ काफी अच्छी ट्यूनिंग है। तनुज ने इस दौरान सनी के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी तारीफ की। वह बोले कि उनका एक अलग ही सेंस ऑफ ह्यूमर है जो मुझे बहुत पसंद है।

तनुज ने कहा कि फिल्म से पहले वो और सनी साथ में एक गाने में काम कर चुके थे, इसलिए हमारे बीच उनकी बॉन्डिंग और मजबूत से दिखाई दी। वहीं, वन नाइट स्टैंड में सनी के साथ सीन्स पर एक्टर ने कहा कि उन्हें फिल्म के सीन्स याद नहीं आते थे। बता दें कि वन नाइट स्टैंड एक एरोटिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थीं, जो साल 2016 में आई। इस फिल्म में सनी और तनुज के कई बोल्ड सीन्स भी किए।

स्प्लिटस्विला में रणविजय को रिप्लेस करने पर दिया जवाब

इसके अलावा तनुज ने स्प्लिटस्विला में रणविजय को रिप्लेस करने के सवाल पर भी जवाब दिया। एक्टर ने कहा कि मेरे से पहले अर्जुन बिजलानी ने भी इसे होस्ट किया था। शो के मेकर्स मेरे पास ऑफर लेकर आए, तो पहले मैं खुद भी इसे करने को लेकर श्योर नहीं था। मैंने कभी रिएलिटी शो होस्ट नहीं किया था, लेकिन जब मुझे बताया गया कि वो मुझे क्यों ले रहे हैं तो मैंने हां कर दिया।

बता दें कि तनुज विरवानी एक एक्टर और मॉडल हैं। उनकी मां रति अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। ऐसे में तनुज को एक्टिंग विरासत में मिली। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘लव यू सोनिया’ फिल्म से की थी। वह फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: IIFA 2024: 'आराध्या हमेशा साथ-साथ...' पैपराजी के सवाल पर ऐश्वर्या ने दिया ऐसा जवाब, कर दी बोलती बंद

Updated 13:10 IST, September 29th 2024