अपडेटेड 12 November 2023 at 08:01 IST

दिवाली बैश में छाए तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा, हाथों में हाथ थामे नजर आया कपल, VIDEO

Diwali Bash में तमन्ना भाटिया अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ नजर आईं, जहां दोनों की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया।

Follow : Google News Icon  
Tamanna Bhatia and Vijay Verma  PC: @Varindertchawla/Instagram
Tamanna Bhatia and Vijay Verma PC: @Varindertchawla/Instagram | Image: self

Tamannaah Bhatia with Vijay Varma at Diwali Celebration: देश भर में दिवाली (Diwali) को लेकर खुशी का माहौल छाया हुआ है। रोशनी के इस त्योहार का हर जगह जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर शहर और गांव जगमगा रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दिवाली बैश में शामिल हुए। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • दिवाली बैश में तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा ने की शिरकत
  • हाथों में हाथ डाले नजर आया बी-टाउन का ये कपल
  • बाकी सेलेब्स ने भी अपनी मौजूदगी से बढ़ाई पार्टी की रौनक

बॉलीवुड में आए दिन दिवाली की पार्टियां रखी जा रही है, जिसमें तमाम सेलेब्स शिरकत करने पहुंचे। अब सामने आए लेटेस्ट वीडियो में तमन्ना भाटिया को अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग देखा जा सकता है। कपल एक साथ इवेंट में पोज देते देखा गया। दोनों को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जहां डार्लिंग फेम स्टार ब्लैक कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे, वहीं तमन्ना भाटिया पर्पल लहंगे में कहर ढहाती दिखाई दीं। 

कपल की ट्विनिंग ने जीता फैंस का दिल

दिवाली बैश में कपल हाथों में हाथ थामे नजर आया। दोनों की ट्विनिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। जबसे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है, तबसे ही उनका रिश्ता लाइमलाइट बटोर रहा है। इस बीच ऐसे भी कई मौके आए हैं जब दोनों फैंस को ‘रिलेशनशिप गोल्स’ देते रहे हैं।

Advertisement

गोविंदा की फैमिली ने लूटी महफिल

इस पार्टी में गोविंदा भी अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे। एक्टर ने ऑल ब्लैक आउटफिट में पत्नी और बेटा के साथ ट्विनिंग करते देखा गया। दिवाली पार्टी में फैमिली के साथ जश्न मनाकर उन्होंने महपिल ही लूट ली।

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने बढ़ाई रौनक

दिवाली बैश में रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग नजर आए। इस पार्टी में कपल स्टनिंग लगा। दोनों ने साथ में पार्टी की रौनक बढ़ा दी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: सिद्धार्थ-कियारा से लेकर विक्की-कैटरीना तक… अमृतपाल के दिवाली बैश में इन कपल्स ने लगाई रौनक

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 November 2023 at 07:53 IST