अपडेटेड 9 April 2024 at 08:20 IST
Crew के बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मारते ही मेकर्स ने दी गुड न्यूज! बोले- सीक्वल को लेकर आइडिया…
Crew Sequel: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Crew Sequel: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने केवल भारत ही नहीं, दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। यही कारण है कि इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अगर आपको भी ‘क्रू’ पसंद आई तो आपके लिए एक गुड न्यूज है।
दरअसल मेकर्स ने हिंट दिया है कि राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म का सीक्वल आ सकता है। जी हां, निर्माता रिया कपूर ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
करीना कपूर, कृति सेनन, तब्बू की ‘क्रू’ का आएगा सीक्वल
रिया कपूर ने वैरायटी से बातचीत में ‘क्रू’ के सीक्वल को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सीक्वल से डर लगता है लेकिन इसके सीक्वल को लेकर वह उत्साहित हैं।
रिया के मुताबिक, “ये पहली ऐसी फिल्म है जिसमें मैंने फिल्म पूरी की और एक हफ्ते बाद मेरे राइटर ने मुझे मेसेज किया और बताया कि उनके पास सीक्वल को लेकर एक आइडिया है। मैंने सोचा ये तो बहुत क्रेजी है। इस फिल्म को लेकर इतना ज्यादा उत्साह है कि शायद मुझे लगता है कि इस बार मैं सीक्वल बना ही दूंगी। मुझे वाकई लगता है कि इस फिल्म का काफी मजेदार सीक्वल बन सकता है क्योंकि फिल्म का एंड ओपन था”।
उसी समय एकता कपूर ने भी कहा- “इन तीन महिलाओं को देखो, इनकी आपस में कितनी पट रही है। इनकी केमिस्ट्री कमाल की है’।
Advertisement
‘क्रू’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब फिल्म ‘क्रू’ के 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसमें बड़ी गिरावट देखी जा रही है। Sacnilk की माने तो ‘क्रू’ ने दूसरे सोमवार को एक करोड़ से थोड़ा ज्यादा यानि 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसके बाद इसका अबतक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60 करोड़ रुपये हो गया है।
इस बीच, आपको बता दें कि फिल्म ‘क्रू’ में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा ने भी कैमियो किया है। फिल्म को 2000 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और 75 से अधिक देशों में दिखाई जा रही है। बजट इसका लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 07:03 IST