अपडेटेड 5 April 2024 at 08:55 IST
Taapsee Pannu: संगीत पर इस अंदाज में दिखीं तापसी, बहन शगुन के साथ इस गाने पर दी स्पेशल परफॉर्मेंस
Taapsee Pannu Sangeet: शादी के बाद तापसी पन्नू की संगीत सेरेमनी का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दो क्लिप्स हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Taapsee Pannu Sangeet: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब मिस से मिसेज बन गई हैं। उन्होंने पिछले महीने उदयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो (Mathias Boe) से शादी रचा ली है। अब धीरे धीरे एक्ट्रेस के वेडिंग फंक्शन के वीडियो सामने आ रहे हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।
भले ही बदला फेम एक्ट्रेस और उनके घरवालों और दोस्तों ने शादी के विजुअल्स पोस्ट ना किए हो लेकिन सोशल मीडिया पर अब शादी और संगीत सेरेमनी के कुछ फुटेज सामने आए हैं जिसमें हैप्पी ब्राइड तापसी जमकर एंजॉय करती दिख रही हैं।
तापसी पन्नू की संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल
शादी के बाद तापसी पन्नू की संगीत सेरेमनी का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दो क्लिप्स हैं। एक में तो तापसी को अपने मंगेतर मैथियास बो के साथ रोमांटिक कपल डांस करते देखा जा सकता है। कपल ने अपने संगीत पर 'जस्ट द वे यू आर' पर डांस किया था। जब वे नाच रहे थे तो वहां मौजूद मेहमान तालियां बजाते हुए उन्हें चीयर करते नजर आए।
संगीत नाइट से एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें तापसी की बहन शगुन पन्नू (Shagun Pannu) परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं। वह ब्राइड टू बी तापसी के साथ डांस कर रही हैं। दोनों बहनों ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'ले गई' पर परफॉर्म किया था।
Advertisement
तापसी पन्नू की धमाकेदार ब्राइडल एंट्री
तापसी पन्नू की शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वह ढोल की बीट्स पर डांस करते हुए अपने दूल्हे राजा की तरफ जाती दिख रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी और मैथियास ने 23 मार्च को उदयपुर में शादी की थी। सामने आए वीडियो में, तापसी दुल्हन के लिबास में सजी संवरी नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल चूड़ा भी पहना होता है। वह 'कोठे ते आ माहिया' गाने पर अपनी ब्राइडल एंट्री करती देखी जा सकती हैं।
खबरों की माने तो, तापसी पन्नू की शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे। फिल्म इंडस्ट्री से पावेल गुलाटी, कनिका ढिल्लों जैसे कलाकारों ने शादी में शिरकत की थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 April 2024 at 08:33 IST