अपडेटेड 18 January 2025 at 12:12 IST

12 जनवरी, शाम 7.12 बजे... जूता चोर निकला सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध, वर्सोवा के घर में की थी चोरी; VIDEO

फुटेज 12 जनवरी का है, जिसके सामने आने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि संदिग्ध ने सैफ अली खान पर हमले से पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Follow : Google News Icon  

Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार कर लहूलुहान करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अबतक दूर है। पुलिस उसे पकड़ने में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल तो सफलता हाथ नहीं लग पाई है। इस बीच संदिग्ध आरोपी का नया CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कथित तौर पर जूता चुराता नजर आ रहा है।

सामने आया CCTV फुटेज सैफ अली खान के नहीं बल्कि किसी दूसरे घर का बताया जा रहा है। ये फुटेज 12 जनवरी का है, जिसके सामने आने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि संदिग्ध ने सैफ पर हमले से पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

CCTV फुटेज में जूते चुराता दिखा संदिग्ध आरोपी

घटना मुंबई के वर्सोवा इलाके की बताई जा रही है। CCTV फुटेज में देखने मिल रहा है कि 12 जनवरी को शाम 7 बजकर 12 मिनट पर सफेद शर्ट पहने एक युवक घर में घुसता है और वहां मौजूद शू रैक से जूते चुराने लगता है।  दावा किया जा रहा है कि यह युवक कोई और नहीं सैफ पर हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी ही है। हालांकि अबतक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

इस बीच संदिग्ध आरोपी की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही है, जिसमें वह जगह-जगह CCTV में तो कैद हो रहा है। हर बार उसके कपड़े भी बदले हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस को चकमा देने में लगातार कामयाब हो रहा है। संदिग्ध आरोपी को लेकर यह जानकारी भी सामने आई है कि वह बांद्रा से दादर स्थित कबूतर खाना इलाके में आया था जहां पर उसने एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदे थे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद उसने सुबह 9 बजे हेडफोन खरीदा था।

Advertisement

बार-बार हुलिया बदल रहा शातिर आरोपी

इस बीच संदिग्ध हमलावर की दो नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक तस्वीर में वो सफेद शर्ट पहने हुए दिखा है। उसने पीठ पर बैग टांगा। दूसरी तस्वीर में उसने हल्के पीले रंग की शर्ट पहन रखी है। बता दें कि उसके पहले सैफ अली खान के फ्लैट वाली बिल्डिंग में संदिग्ध हमलावर को ब्लैक कपड़ों में देखा गया था।

पुलिस जांच में जुटी

गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमले को 50 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अबतक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस ने कई टीमें बनाई है और लगातार जांच में जुटी है। इस बीच मुंबई पुलिस ने 40-50 के बयान भी दर्ज किए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: बहुत शातिर निकला सैफ अली खान पर हमले का आरोपी,बार-बार बदला हुलिया...ढूंढ नहीं पा रही मुंबई पुलिस

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 11:32 IST