अपडेटेड 4 September 2021 at 15:28 IST

सुष्मिता सेन ने रेनी को 22वें जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं..जानिए क्या था बेटी का रिएक्शन

बेटी को 22वें जन्मदिवस की बधाई देते हुए, अभिनेत्री ने लिखा, रेनी की मां बनना उनके लिए "आशीर्वाद का खजाना(avalanche of blessings)" है।

Sushmita Sen and daughter Rene Sen
Sushmita Sen and daughter Rene Sen | Image: self

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी ने शनिवार, 4 सितंबर 2021 को अपना 22 वां जन्मदिन मनाया। सुष्मिता अपनी बेटियों से बेदह प्यार करती हैं और उनका ये प्यार सोशल मीडिया पर उनके फैंस को अक्सर देखने को मिल जाता है। बेटी रेनी के जन्मदिन पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने बेहद प्यारा नोट लिखा है। बेटी के 22वें जन्मदिवस की बधाई देते हुए, अभिनेत्री ने लिखा, रेनी की मां बनना उनके लिए "आशीर्वाद का खजाना (avalanche of blessings)" है।

सुष्मिता सेन ने किया बेटी को विश, इंस्‍टाग्राम पर लिखा नोट

सुष्मिता सेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बड़ी बेटी रेनी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में रेनी लाल रंग की प्रिंटेड ड्रेस के साथ मैरून चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने फोटो के कैप्शन में बेटी रेनी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं लिखीं हैं और बहुत सारा प्यार व आशीर्वाद दिया है।

फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरा पहला प्यार @reneesen47, हम अब 22 साल के हो गए...समय कैसे उड़ता है.. आपकी मां होने के दो दशक ... वास्तव में आशीर्वाद का खजाना है!!! भगवान हमेशा अपने बेस्ट के साथ आपका भला करे... आपको वो सबकुछ मिले जो आपके दिल की इच्छा हो !!! हम आपको प्यार करते हैं सोना....पार्टी टाइम #birthdaygirl  #duggadugga #mybeautifuldaughter, Alisah & माँ."

Advertisement

सुस्मिता सेन के इस पोस्ट पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।  

बता दें कि सुष्मिता सेन ने साल 2000 में रेनी को गोद लिया था। बाद में उन्होंने साल 2010 में अपनी दूसरी बेटी अलीसा को गोद लिया था। वहीं रेनी सेन के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लघु फिल्म सुट्टाबाजी से की है। पिछले महीने सुष्मिता सेन ने अपनी छोटी बेटी अलीशा का बर्थडे भी मनाया था। 28 अगस्त को अलीसा 12 साल की हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर सुस्मिता ने पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अलीशा के लिए प्यारी बातें लिखी हैं।

Advertisement

(PC: Sushmita Sen/Instagram)

इसे भी पढ़ें: रिद्धिमा ने पिता ऋषि कपूर को किया याद; शेयर किया एक्टर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 September 2021 at 15:27 IST