अपडेटेड 6 August 2024 at 21:28 IST
सुषमा सेठ की नातिन मिहिका का निधन, बेटी की याद में मां दिव्या सेठ ने की ये भावुक पोस्ट
मां दिव्या सेठ ने फेसबुक पर लिखा, 'बहुत दुख के साथ, हम आपको हमारी प्यारी मिहिका शाह के निधन की सूचना देते हैं, जो 5 अगस्त, 2024 को हम सभी को अलविदा कह गई।'
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में से एक सुषमा सेठ (Sushma Seth) को बड़ा झटका लगा है। उनकी नातिन मिहिका शाह (Mihika Shah) का सोमवार (5 अगस्त) को निधन हो गया। मिहिका अभी महज 24 साल की थीं। मिहिका के निधन पर उनकी मां दिव्या सेठ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है जिसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो जा रहा है। 88 वर्षीय एक्ट्रेस सुषमा सेठ भी नातिन के कम उम्र में निधन हो जाने की वजह से अपना सुध-बुध खो बैठीं हैं। मिहिका के निधन का समाचार मिलते ही बी टाउन में शोक की लहर दौड़ गई।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मिहिका को तेज बुखार था जिसकी वजह से उसे दौरे पड़े और सोमवार को मुंबई में इलाज के दौरान अचानक से उनका निधन हो गया। सुषमा सेठ के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि पहले मिहिका को बुखार हुआ फिर उन्हें दौरे पड़े। इतनी यंग एज में दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद मिहिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 24 वर्षीय नातिन के निधन से परिवार सदमे में है किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करें? मिहिका के परिजनों ने 8 अगस्त को मिहिका की याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है।

सोशल मीडिया पर की भावुक पोस्ट
वहीं अपनी 24 वर्षीय बेटी की मौत के बाद मां दिव्या सेठ शाह ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है और इसमें लिखा है, 'बहुत दुख के साथ, हम आपको हमारी प्यारी मिहिका शाह के निधन की सूचना देते हैं, जो 5 अगस्त, 2024 को हम सभी को अलविदा कह गई। दिव्या ने अपने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए प्रार्थना सभा है जो 8 अगस्त को मुंबई के सिंध कॉलोनी क्लब हाउस में होगी।'
Advertisement
तीनों पीढ़ियों के साथ शेयर की थी तस्वीर
अभी हाल के दिनों में ही दिव्या ने अपनी मां सुषमा सेठ और बेटी मिहिका शाह के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी। इस तस्वीर में तीन पीढ़ियां एक साथ थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए दिव्या सेठ शाह ने बहुत ही भावुक कैप्शन लिखे थे। इस तस्वीर में जहां दिव्या की बेटी मिहिका ने हरे रंग की ड्रेस पहने हुए थी तो वहीं मां सुषमा सेठ लाल रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। तीनों ही अपनी-अपनी उम्र में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। मिहिका भी अपनी मां दिव्या की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 21:28 IST