अपडेटेड 14 March 2024 at 15:58 IST
कहां तक पहुंची CBI जांच? मौत के 45 महीने बाद भी ढूंढ रहे जवाब, सुशांत की बहन ने PM मोदी से मांगी मदद
Sushant Singh Rajput की बहन ने कहा कि हमारे पास अबतक CBI जांच को लेकर कोई अपडेट नहीं है। मैं आपसे (पीएम मोदी) इस मामले में हस्तक्षेप चाहती हूं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sushant Singh Rajput Sister Request: 14 जून 2020...इस दिन को बॉलीवुड इंडस्ट्री और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस कभी भूला नहीं सकते। यही वह दिन था जब एक्टर अपने घर में फंदे से लटके मिले थे। सुशांत को इस दुनिया से गए 45 महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनके मौत की गुत्थी अबतक सुलझ नहीं पाई है। ऐसे में एक बार फिर सुशांत की बहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है। श्वेता ने इस वीडियो मैसेज में कहा कि मेरे भाई को गुजरे हुए ये 45वां महीना है। हमारे पास अबतक CBI जांच को लेकर कोई अपडेट नहीं है। मैं आपसे (पीएम मोदी) इस मामले में हस्तक्षेप चाहती हूं। एक परिवार और एक देश के तौर पर हम केस से जुड़े कई अनसुलझे सवालों का जवाब खोज रहे हैं।
श्वेता ने जारी किया वीडिोय मैसेज
वीडियो मैसेज में श्वेता आगे कहती हैं कि वो इस मामले में पीएम मोदी का दखल इसलिए चाहती हैं, जिससे उन्हें जांच को लेकर अपडेट मिले। उन्होंने कहा कि आपके हस्तक्षेप से हमें ये जानने में मदद मिलेगी कि CBI जांच कहां तक पहुंची है। न्याय व्यवस्था में हमारा विश्वास मजबूत होगा और दुख से गुजर रहे दिलों को शांति मिलेगी। जिन्हें सुकून की तलाश हैं और वो इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि 14 जून को क्या हुआ था।
'45 महीने बाद भी जवाब की तलाश में...'
इस मैसेज को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, "मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 45 महीने हो गए हैं। हम अब भी जवाब ढूंढ रहे हैं। पीएम मोदी जी कृपया हमें सीबीआई जांच की प्रोगेस जानने में मदद करें। सुशांत के लिए न्याय हमारी गुहार है।"
Advertisement
मौत की नहीं सुलझी गुत्थी
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक बड़ी पहेली बनी हुई है। जहां मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया तो वहीं सुशांत के परिवारवाले और उनके चाहने वाले इसे मानने को तैयार नहीं है। लंबे समय तक ये मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ था। इस केस की जांच सीबीआई को भी सौंपी गई। हालांकि सुशांत की मौत की असल वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 15:52 IST