अपडेटेड 29 March 2025 at 07:55 IST

Krrish 4 Confirmed: पर्दे पर जल्द आएगा सुपरहीरो कृष-4, ऋतिक रोशन एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी आजमाएंगे हाथ

लंबे अरसे से ‘कृष-4’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है। राकेश रोशन ने बड़ी अपडेट शेयर की है जिसे जानने के बाद ऋतिक रोशन के चाहनेवाले खुशी से झूम उठेंगे।

Follow : Google News Icon  
Krrish 4
Krrish 4 | Image: Krrish 4

Krrish 4 Confirm: बॉलीवुड में ‘ग्रीक गॉड’ के नाम से पॉपुलर ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रैंचाइसी के अबतक तीन पार्ट पर्दे पर रिलीज हो चुके हैं। लंबे अरसे से फैंस इसके चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को लेकर तमाम चर्चाएं चलीं, लेकिन हर बार बात ठंडे बस्ते में चली गई। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण फिल्म का मेगा बजट माना गया। लेकिन, अब राकेश रोशन ने ‘कृष-4’ से जुड़ी बड़ी अपडेट शेयर की है। उन्होंने ऐलान किया है कि 'कृष 4' बनने जा रही है।

राकेश रोशन ने गुडन्यूज शेयर करते हुए ये भी बताया है कि इस बार उनका बेटा और एक्टर ऋतिक रोशन फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। जी हां, 'कृष 4' से ऋतिक रोशन बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे। राकेश रोशन ने 'कृष 4' के लिए यशराज फिल्मस के आदित्य चोपड़ा से हाथ मिलाया है। ऐसे में अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर दोनों होंगे।

राकेश रोशन ने शेयर की गुडन्यूज

राकेश रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मैं हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ’कृष 4' को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च कर रहा हूं। इस नए अवतार में तुम्हें ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं और आशीर्वाद!'

‘कृष’ की तीनों फ्रैंचाइजी हुई थी हिट

बता दें कि 'कृष' भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइसी के तौर पर मानी जाती है है जिसकी शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी। उसके बाद साल 2006 में आई 'कृष' और फिर 2013 में 'कृष 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। अब सालों बाद ‘कृष’ फ्रैंचाइसी की चौथी फिल्म को लेकर मिली अपडेट ने फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मिस्टर वर्ल्ड वाइड' Ananya Panday ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार, पोस्ट पर यूं किया रिएक्ट
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 07:14 IST