अपडेटेड 18 August 2023 at 22:19 IST
कैसे लाहौर जाएगा ‘तारा सिंह’? Sunny Deol के वीजा पर पाकिस्तान में है नो एंट्री
अपनी फिल्मों में सनी देओल पाकिस्तानियों को जमकर धूल चटाते नजर आते हैं, इस वजह से पाकिस्तान ने उनकी एंट्री पर बैन लगाया हुआ है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sunny Deol Entry Banned in Pakistan: फिल्म गदर 2 ने सनी देओल के करियर को एक नई उड़ान दी है। फिल्म में वो जिस तरह पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं, वह अंदाज फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल असल जिंदगी में पाकिस्तान नहीं जा सकते, क्योंकि पड़ोसी मुल्क ने उनका वीजा बैन किया हुआ है। सनी देओल की फिल्मों के कारण पाकिस्तान ने उन पर बैन लगा रखा है।
खबर में आगे पढ़ें…
- सनी देओल नहीं जा सकते पाकिस्तान
- उनके वीजा पर पाकिस्तान ने लगाया हुआ है बैन
- फिल्मों में पाकिस्तान पर हावी नजर आते हैं सनी देओल
अपनी फिल्मों में पाकिस्तान की बैंड बजाते हैं सनी
सनी देओल ने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें वो अकेले ही पूरे पाकिस्तान पर हावी होते नजर आते हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 में भी वो पाकिस्तान की बैंड बजा रहे हैं। पूरी पाकिस्तानी आर्मी भी मिलकर उनका कुछ नहीं उखाड़ पाती। सनी देओल के कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जिनपर दर्शक खूब सीटियां और तालियां बजाते हैं। लेकिन वही डायलॉग पाकिस्तान को रास नहीं आते, क्योंकि कहीं न कहीं उनकी सच्चाई बयां कर दी जाती है।
पाकिस्तान ने लगाया हुआ है आजीवन प्रतिबंध
सनी देओल पर पाकिस्तान ने आजीवान प्रतिबंध लगा रखा है। उनकी फिल्में भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी की देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के कारण पाकिस्तान ने उनका वीजा बैन किया हुआ है। पिछले 3 दशक में सनी ने कई ऐसी फिल्में की है, जिनमें वो पाकिस्तान से लोहा लेते नजर आते हैं।
Advertisement
इन फिल्मों में चटाई पाकिस्तान को धूल
फिल्म बॉर्डर (1997) में सनी देओल पाकिस्तान की खटिया खड़ी करते हैं। यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। वहीं फिल्म इंडियन (2001) और द हीरो (2003) जैसी फिल्मों में वह आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाते हैं। मां तुझे सलाम (2002) में सनी दुश्मनों से मातृभूमि की रक्षा करते नजर आते हैं।
Advertisement
फिल्म गदर और गदर 2 की कहानी से आप सभी परिचित ही हैं। पहले पार्ट में सनी देओल अपने प्यार को वापस लाने पाकिस्तान जाते हैं तो इस बार वो अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान से दो-दो हाथ करते हैं। ये सभी फिल्में कहीं न कहीं पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़कने का काम करती है और यही कारण है कि उन्होंने सनी देओल पर लाइफटाइम बैन लगाया हुआ है।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 18 August 2023 at 22:19 IST