अपडेटेड 28 October 2024 at 07:11 IST
धर्मेंद्र को लेकर बेटे सनी देओल ने किया ऐसा पोस्ट, फैंस हुए चिंतित, पूछा- पाजी सब ठीक है ना?
Dharmendra: सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसे देख फैंस चिंतित हो गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dharmendra: गदर स्टार सनी देओल ( Sunny Deol ) का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। देओल फैमिली की बॉन्डिंग के बारे में तो सब जानते हैं। धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल से काफी अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। हालांकि, सनी के एक हालिया पोस्ट से फैंस के बीच चिंता पैदा हो गई है।
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता धर्मेंद्र के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पापा आपकी याद आ रही है’। साथ ही कई लाल दिल वाली इमोजी भी लगाई थी।
सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र के लिए शेयर किया पोस्ट
इस फोटो में धर्मेंद्र भूरे रंग की शर्ट के साथ ब्लू डंगरी और कैप में कूल लग रहे थे। सनी के इस पोस्ट पर बॉबी देओल और बहन ईशा देओल ने भी दिल वाली इमोजी कमेंट करते हुए रिएक्ट किया है।
अब सनी देओल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट ने फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा इमोशनल पोस्ट क्यों किया है। किसी ने लिखा- ‘धरमजी आपको हमेशा की तरह ऐसे देखकर अच्छा लगा’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘पापाजी, आप हमेशा खुश रहो। तंदुरुस्त रहो, यही भगवान से प्रार्थना है’।
Advertisement
सनी देओल की आगामी फिल्में
पिछले साल ‘गदर 2’ के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब सनी देओल बैक-टू-बैक फिल्में साइन कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘जाट’ का ऐलान हुआ है जिसके लिए वो मालिनेनी के साथ काम कर रहे हैं। ‘जाट’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें सनी देओल के साथ साथ रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
इसके अलावा, सनी को आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म ‘लाहौर 1947’ में देखा जाएगा। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म में सनी देओल के अलावा प्रीति जिंटा और करण देओल भी मुख्य भूमिका में हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 October 2024 at 07:11 IST