अपडेटेड 2 November 2023 at 09:53 IST
Gadar 2 Vs OMG 2: सनी देओल की रिक्वेस्ट के बाद भी अक्षय ने नहीं बदली रिलीज डेट, तारा सिंह बोले- बुरा लगा लेकिन…
Gadar 2 Vs OMG 2 Clash: दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का अपार प्यार मिला जिनकी बदौलत दोनों हिट हो गईं। हालांकि, ये क्लैश सनी देओल और अक्षय कुमार पर बैकफायर भी कर सकता था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Gadar 2 Vs OMG 2 Clash: इस साल 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर महामुकाबला देखा गया जब सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की OMG 2 एक साथ रिलीज हुईं। दोनों ही हिट फिल्मों के सीक्वल थे जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे। अब सनी ने एक टॉक शो के दौरान खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने खिलाड़ी कुमार से OMG 2 की रिलीज डेट टालने की रिक्वेस्ट की थी।
खबर में आगे पढ़ें-
- OMG 2 से क्लैश नहीं करना चाहते थे सनी देओल
- ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले सनी ने किया अक्षय को कॉल
- अक्षय कुमार ने क्यों नहीं बदली OMG 2 की रिलीज डेट?
OMG 2 से क्लैश नहीं करना चाहते थे सनी देओल
OMG 2 और ‘गदर 2’ दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का अपार प्यार मिला जिनकी बदौलत दोनों हिट हो गईं। हालांकि, ये क्लैश दोनों एक्टर्स पर बैकफायर भी कर सकता था। बॉर्डर स्टार भी इस क्लैश को लेकर घबराए हुए थे। सनी ने खुलासा किया कि उन्होंने अक्षय कुमार को कॉल करके OMG 2 की रिलीज टालने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन उन्होंने ये कहते हुए इंकार कर दिया कि फैसला स्टूडियो लेता है और दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं।
‘गदर 2’ की रिलीज से पहले सनी ने किया अक्षय को कॉल
देओल ने कहा- “जाहिर है… मैंने उन्हें कॉल करके कहा था कि प्लीज अगर ये आपके हाथ में है तो ऐसा ना करें। उन्होंने मना कर दिया और कहा कि ये स्टूडियो के हाथ में है और दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं। तो मैंने कहा- ठीक है, करो रिलीज। मैं केवल रिक्वेस्ट कर सकता था, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता”।
Advertisement
जब सनी से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा जब OMG 2 ने भी उसी दिन फिल्म रिलीज का ऐलान किया जिस दिन ‘गदर 2’ रिलीज हो रही थी, तो तारा सिंह ने कहा- “ये मेरे लिए काफी इमोशनल था क्योंकि मेरी फिल्म रिलीज हो रही थी और कई सालों से मुझे सक्सेस नहीं मिली थी। मैं नहीं चाहता था कि कोई और भी इसी दिन आ जाए लेकिन आप किसी को रोक नहीं सकते। तो जाहिर है कि बुरा लगता है”।
बता दें कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। ‘गदर 2’ ने तो कई माइलस्टोन भी सेट कर दिए और उस समय सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी।
Advertisement
(image- akshay kumar, sunny deol/instagram)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 November 2023 at 09:46 IST
