अपडेटेड 11 July 2024 at 09:37 IST
Tauba Tauba: विक्की कौशल ने सनी देओल की फिल्म से चुराया हुकस्टेप? गदर स्टार ने लिख दी बड़ी बात
Sunny Deol Tauba Tauba: विक्की कौशल से पहले 'तौबा तौबा' के हुक स्टेप्स सनी देओल ने किए थे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sunny Deol Tauba Tauba: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। जबसे फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz) से उनका नया बैंगर ‘तौबा तौबा’ रिलीज हुआ है, तबसे ही फैंस उनके हॉट मूव्स पर फिदा हो गए हैं। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल एक बार फिर नेशनल क्रश बन गए हैं। हालांकि, क्या आपको पता है कि विक्की से पहले इस गाने के हुक स्टेप्स सनी देओल ने किए थे। गदर सुपरस्टार ने खुद इसका एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर ने सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ की कोरियोग्राफी की है जिसमें विक्की कौशल ने अपने मूव्स से आग लगा दी। गाने में ‘एनिमल’ से नेशनल क्रश बनीं तृप्ति डिमरी भी थी लेकिन फैंस को केवल विक्की ही याद हैं। ऐसे में सनी देओल ने भी अब सोशल मीडिया सेनसेशन सॉन्ग को लेकर एक पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
विक्की कौशल से पहले सनी देओल ने किया था ‘तौबा तौबा’ डांस?
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल ने अपनी 1996 की फिल्म ‘अजय’ से खुद का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इसी तरह के स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) ने ‘तौबा तौबा’ गाने को बनाया है जिसमें विक्की के हुक स्टेप्स देखने में काफी मुश्किल लग रहे हैं लेकिन सनी ने जिस आसानी से डांस किया है, उसे देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
सनी देओल ने 9 जुलाई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘अजय’ (1996) से अपने डांस का वीडियो शेयर किया है जो फैन ने एडिट किया था। वीडियो में गदर 2 स्टार वैसे ही स्टेप्स करते दिख रहे हैं जैसे विक्की कौशल ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग में किए हैं। वीडियो सनी के पुराने गाने का है लेकिन उसमें विक्की का ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग चल रहा होता है जो देखने में लग रहा है जैसे सनी ही इस गाने पर परफॉर्म कर रहे हो। फैन ने इस वीडियो को बनाते हुए लिखा है- ‘विक्की को इंतजार करना होगा’।
Advertisement
सनी देओल ने अपने डांस वीडियो पर किया रिएक्ट
ये तो सभी जानते हैं कि कैसे सनी देओल को हमेशा उनके डांस को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है। ऐसे में फैन द्वारा बनाए गए वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने एक मजेदार सा कैप्शन लिखा है। उन्होंने कहा- “जब वे कहते हैं कि आप डांस नहीं कर सकते, और तब आपको पता चलता है कि आपने इसे किसी और से पहले कर दिया है”। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ने विक्की का भी ध्यान खींच लिया है जिन्होंने सनी देओल की पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, "आपके फुटस्टेप्स और हुकस्टेप्स को फॉलो कर रहा हूं सर"।
ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika: मेहंदी समारोह में दिखा कपल का शाही अंदाज, शिव पूजा के बाद अंबानी परिवार ने मनाया जश्न
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 09:37 IST