अपडेटेड 19 October 2021 at 09:01 IST
Sunny Deol Birthday: एंग्री लुक और धमाकेदार डायलॉग से दर्शकों का दिल जीतने वाले सनी देओल का कैसा है फिल्मी सफर? पढ़ें अनसुने किस्से
'जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है...' ये डायलॉग आज भी लोगों के दिल और दिमाग में ताजा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

'जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है...' ये डायलॉग आज भी लोगों के दिल और दिमाग में ताजा है। जब बड़े पर्दे पर अपने दमदार एक्सप्रेशन के साथ अभिनेता सनी देओल इन लाइनों को बोलते थे तो सिनेमाघर सीटियों के शोर से गूंज उठता था। सनी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने एंग्री लुक से दर्शकों के दिलों पर सालों तक राज किया। आज भी सनी देओल का डायलॉग बच्चा-बच्चा दोहराता हुआ नजर आता है। आज अभिनेता अपना 65वां बर्थडे (Sunny Deol Birthday) मना रहे हैं। पंजाब में जन्में सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है।
सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को सहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) में हुआ था। सनी की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। अभिनेता बॉबी देओल, अजीता देओल, अहाना देओल और ईशा देओल सनी के भाई-बहन है। उन्होंने पूजा देओल से शादी की है जिनसे उनके दो बेटे हैं। वर्तमान में सनी देओल 23 मई 2019 से गुरदासपुर (पंजाब) से भाजपा के सांसद हैं।
इसे भी पढ़ें: Rekha Birthday: तेलुगु फिल्म से लेकर बॉलीवुड का सफर रेखा ने ऐसे किया तय, पढ़ें उनकी अनकही बातें
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'बेताब' से की थी। पर्दे पर अमृता सिंह के साथ फिल्माया गाना 'जब हम जवान होंगे' ने लाखों युवाओं के धड़कनों को बढ़ा दिया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी। उन्होंने अपने फिल्मी सफर के दौरान कई हिट फिल्में दी। सन्नी देओल ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।
Advertisement
सनी देओल की बेहतरीन फिल्में-
घायल, घातक, गदर- एक प्रेम कथा, बॉर्डर, जीत, जिद्दी, दामिनी, द हीरो, यमला पागल दीवाना, यतीम, फर्ज, सलाखें
सनी देओल के फेमस डायलॉग्स
1. ''ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है''- (घातक)
Advertisement
2. ''ये मुल्क है कोई खेत का टुकड़ा नहीं, जो यूं ही बंट जाएगा''- (गदर-एक प्रेम कथा)
3. ''जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है''- (दामिनी)
4. ''तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती रही है लेकिन इंसाफ नहीं मिला माई लॉर्ड, इंसाफ नहीं मिला, मिली है तो सिर्फ ये तारीख''- (दामिनी)
5.''अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा! बस बहुत हो गया'' - (गदर-एक प्रेम कथा)
6. ''पिंजरे में आकर शेर भी कुत्ता बन जाता है कात्या. तू चाहता है मैं तेरे यहां कुत्ता बनकर रहूं. तू कहे तो काटूं, तू कहे तो भौंकू''- (फिल्म- घातक)
Published By : Vineeta Mandal
पब्लिश्ड 19 October 2021 at 09:01 IST