अपडेटेड 10 May 2024 at 14:30 IST

28 साल बाद आ रहा बॉर्डर का सीक्वल, सनी देओल संग दिखेंगे आयुष्मान,ओपनिंग पर तोड़ेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड?

Border 2: ‘बॉर्डर 2’ के जरिए एक बार फिर सनी देओल को उनके आइकॉनिक रोल मेजर कुलदीप सिंह चंदूरी के रूप में देखा जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana (L), Sunny Deol (R) | Image: Facebook, IMDb

Border 2: सनी देओल (Sunny Deol) के लिए पिछला साल शानदार रहा। उन्होंने 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल में काम किया जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। अब वह अपनी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसमें उनका साथ देंगे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)। 

‘गदर 2’ की सफलता के बाद ही ऐसी खबरें आने लगी थी कि अब सनी देओल फिल्म ‘बॉर्डर’ का भी सीक्वल लेकर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये वॉर फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है।

रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?

पिंकविला की एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि जेपी दत्ता अपनी सुपर सक्सेसफुल वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बना रहे हैं जिसका निर्माण भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा किया जाएगा। ‘बॉर्डर 2’ के जरिए एक बार फिर सनी देओल को उनके आइकॉनिक रोल मेजर कुलदीप सिंह चंदूरी के रूप में देखा जाएगा।

इस बार उनके साथ फिल्म में टैलेंटिड स्टार आयुष्मान खुराना भी नजर आने वाले हैं। खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि मेकर्स ‘बॉर्डर 2’ को 2026 में रिपब्लिक डे के आसपास रिलीज करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को थिएटर में रिलीज किया जा सकता है। इससे फिल्म को रिपब्लिक डे का भी फायदा मिलेगा। ऊपर से ये एक युद्ध पर आधारित फिल्म होगी तो मेकर्स लोगों के देशभक्ति के जज्बे का भी भरपूर फायदा उठाने वाले हैं। 

Advertisement

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन कौन कर रहा?

रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इस बार फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता नहीं करेंगे। वह केवल सीक्वल को प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि इसका निर्देशन केसरी फेम डायरेक्टर अनुराग सिंह कर सकते हैं। करीब एक साल तक फिल्म के लेखन पर काम होने के बाद आखिरकार ‘बॉर्डर 2’ के लिए मेकर्स को एक कहानी पसंद आ चुकी है जिसपर अब आगे का काम किया जाएगा। 

आपको बता दें कि ‘बॉर्डर’ 1997 में रिलीज हुई थी और उस समय फिल्म ने 39.60 करोड़ रुपये कमाते हुए ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल किया था। अब लगभग तीन दशक के बाद इसका सीक्वल रिलीज हो रहा है तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पहले ही दिन सीक्वल ‘बॉर्डर’ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सुर्खियों में दिल्ली का चिकन रोल वाला लड़का... आनंद महिंद्रा के बाद अर्जुन कपूर मदद के लिए आए आगे

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 14:24 IST