अपडेटेड 17 May 2025 at 12:10 IST

'बाबू भैया के बिना श्याम...', टूटी Hera Pheri की तिकड़ी? परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर सुनील शेट्टी का आया रिएक्शन

हेरा फेरी फिल्म के दोनों पार्ट लोगों को काफी पसंद आए। सबको इंतजार एक बार फिर बड़े पर्दे पर राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी को देखना का था। इस बीच परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी।

Follow : Google News Icon  
suniel shetty on paresh rawal exit from hera pheri 3
suniel shetty on paresh rawal exit from hera pheri 3 | Image: Social Media

Hera Pheri 3: कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई, जिसने फैंस को निराश कर दिया। हेरा फेरी 3 से बाबूराव के किरदार में परेश रावल नहीं आएंगे। जी हां, बीते दिन ही खबर सामने आई कि क्रिएटिव मतभेद के चलते परेश ने फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट से अलग होने का फैसला लिया। इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया।

हेरा फेरी फिल्म के दोनों पार्ट लोगों को काफी पसंद आए। सबको इंतजार एक बार फिर बड़े पर्दे पर राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी को देखना का था। इस बीच परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी। उन्होंने खुद इसे कंफर्म किया है। वहीं उनके इस फैसले पर सुनील शेट्टी का भी रिएक्शन सामने आया है।

'अगर आप एक को भी फिल्म से निकाल देते हैं तो...'

सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 23 मई को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपनी कई फिल्मों में बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हेरा फेरी उनकी, अक्षय और परेश रावल की तिकड़ी के बिना अधूरी है।

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने 'बॉर्डर' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि कैसे ऐसी फिल्मों की कहानियां प्रभाव डालने के लिए हर किरदार की मौजूदगी पर निर्भर करती हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं बॉर्डर का हिस्सा था। सभी को समान प्यार और तारीफ मिली, और आज तक हम उन किरदारों को याद करते हैं। बात जब हेरा फेरी की आती है तो उसमें अगर बाबू भईया और राजू (अक्षय कुमार) नहीं हैं, तो श्याम का अस्तित्व ही नहीं है। उसका कोई मतलब नहीं है। अगर आप इनमें से किसी एक को भी फिल्म से निकाल देते हैं और फिल्म नहीं चलती।'

परेश रावल की एग्जिट से फैंस निराश

परेश रावल हेरा फेरी और हेरा फेरी 2 दोनों पार्ट में ही अहम रोल निभा चुके हैं। फिल्म का 'बाबूराव' का किरदार लोगों को खूब भाता है। उनके डायलॉग्स से लेकर कई सीन्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और इस पर खूब मीम्स भी बनते हैं। यही वजह है कि फैंस निराश हो गए और कह रहे हैं कि बाबू भैया बिना हेरा फेरी 3 अधूरी होगी।

Advertisement

वापसी की है उम्मीद

हालांकि इस बीच कुछ लोगों को उम्मीद है कि परेश रावल की फिल्म में वापसी हो सकती है। दरअसल, इससे पहले अक्षय कुमार और प्रियदर्शन भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाले थे। अक्षय ने मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से हेरा फेरी 3 से नहीं जुड़ने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में उनकी वापसी हुई। इसी तरह प्रियदर्शन ने भी मना करने के बाद फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर वापसी की। ऐसे में फैंस चाह रहे हैं कि अक्षय और प्रियदर्शन की तरह परेश रावल भी फिल्म में वापस लौट जाएं।

यह भी पढ़ें: आमिर को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचीं गौरी, बॉयफ्रेंड को देख किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए फैंस; पैपराजी से भी चुराई नजरें

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 12:10 IST