अपडेटेड 8 February 2024 at 11:00 IST

Madhuri Dixit के बड़े फैन हैं Suniel Shetty, बोले- वह अपनी स्माइल से सबको अपना बना लेती हैं

Entertainment News: सुनील शेट्टी टीवी शो 'डांस दीवाने' में माधुरी दीक्षित नेने के साथ को-जज हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की है।

suniel shetty, madhuri dixit
सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित | Image: instagram

Madhuri Dixit: एक्टर सुनील शेट्टी, जो 'डांस दीवाने' में माधुरी दीक्षित नेने के साथ को-जज हैं, ने उनके साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की और कहा है कि उनके साथ काम करना उनके लिए एक सीखने का अनुभव है।

सुनील, जिन्होंने पहली बार माधुरी के साथ काम किया है, ने कहा, "वह मेरी केयर करती हैं, क्योंकि वह जानती थी कि मैं कुछ नया करने जा रहा हूं। उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ इसे आसान बना दिया है, और सिर्फ उन्होंने ही नहीं, बल्कि टीम और भारती ने मेरी काफी मदद की है।"

सुनील ने कहा, ''टीम ने मुझे सिखाया है कि सब कुछ कैसे काम करता है और वे सभी बहुत अच्छे हैं। माधुरी एक्सप्रेशन और डांस की क्वीन हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए सीखने का अनुभव है। मैं यहां से बहुत सी चीजें घर ले जाऊंगा और एक एक्टर और इंसान के रूप में मैं हमेशा उनसे प्रभावित रहा हूं। वह अपनी मुस्कान से सभी को अपना बना लेती हैं।''

'बॉर्डर' फेम अभिनेता ने आगे बताया कि माधुरी बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने उन्हें संभालने का शानदार काम किया है क्योंकि जज बनना बहुत मुश्किल है।

Advertisement

अगर आपको शो में माधुरी के साथ परफॉर्म करने का मौका मिले तो आप उनके साथ डांस करने के लिए कौन सा गाना चुनेंगे?

सुनील ने कहा, "मैं केवल वही मूव करूंगा जिसमें मैं अच्छा हूं, यानी बैठकर सिर हिलाना। मेरा डांस वहीं तक सीमित है।"

Advertisement

'डांस दीवाने' कलर्स पर प्रसारित होता है।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 February 2024 at 10:19 IST