अपडेटेड 17 September 2023 at 21:06 IST

Sunidhi Chauhan की 18 साल की उम्र में टूटी थी पहली शादी, सिंगर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

सुनिधि चौहान ने अपनी पहली शादी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने 2002 में केवल 18 साल की उम्र में एक्टर बॉबी खान से शादी की थी।

Follow : Google News Icon  
Sunidhi Chauhan First Marriage

image- Sunidhi Chauhan instagram
Sunidhi Chauhan First Marriage image- Sunidhi Chauhan instagram | Image: self

Sunidhi Chauhan First Marriage: सुनिधि चौहान इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटिड सिंगर्स में से एक मानी जाती हैं। रोमांटिक सॉन्ग्स से लेकर आइटम नंबर तक… सुनिधि ने इतने सालों में फैंस को कई चार्टबस्टर गाने दिए हैं। हाल ही में सिंगर ने अपनी पहली शादी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने 2002 में केवल 18 साल की उम्र में एक्टर बॉबी खान से शादी की थी।

खबर में आगे पढ़ें-

  • सुनिधि चौहान ने पहली शादी पर की बात
  • 18 साल की उम्र में सुनिधि चौहान ने की थी पहली शादी
  • एक साल में ही अपने पति से अलग हो गईं सिंगर

18 साल की उम्र में सुनिधि चौहान ने की थी पहली शादी

सुनिधि चौहान अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से थोड़ा दूर ही रखती हैं। हालांकि, उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपनी पहली शादी से जुड़ी चौंकाने वाली बातें कही हैं। उन्होंने बॉबी खान के साथ अपनी टूटी शादी को लेकर बात की। 

उन्होंने कहा, “मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं लेकिन मैं उनकी शुक्रगुजार हूं क्योंकि मैं जो कुछ भी हूं उन गलतियों की वजह से ही हूं। अगर वो गलतियां नहीं होतीं तो मैं बहुत बोरिंग होती। मैं जिंदगी में काफी अच्छी चीजों से वंचित रह जाती क्योंकि एक बार जब आपकी जिंदगी में अंधेरा छा जाता है, तभी आप उससे बाहर आते हैं और रोशनी देखते हैं।”

Advertisement

(image- X) 

एक साल में ही अपने पति से अलग हो गई थीं सिंगर

सुनिधि ने फिर भी उस एक्सपीरियंस को "आनंददायक" बताया और कहा- “जब मैं इसमें थी, तब भी मैं अच्छा समय बिता रही थी। मैं जानती थी कि मैं गलत जगह पर हूं, लेकिन मैं यह भी जानती थी कि गलत जगह ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। मैं इससे बाहर निकलने वाली थी। अगर कोई इसके बारे में बोलता है तो मैं इसे केवल एक ऐसी चीज के रूप में देखती हूं जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है”।

बता दें कि सुनिधि चौहान की पहली शादी मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान के भाई बॉबी खान से हुई थी। हालांकि, शादी के एक साल बाद दोनों अलग हो गए। 9 साल बाद सुनिधि चौहान ने संगीतकार हितेश सोनिक से शादी की। उनका एक 5 साल का बेटा भी है जिसका नाम तेग है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘क्या बॉलिंग किए हो सिराज मियां’- टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की फैन बनी फिल्म इंडस्ट्री, जमकर बांधे तारीफों के पुल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 September 2023 at 21:00 IST