अपडेटेड 8 January 2025 at 23:13 IST

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को लिखा लेटर, 2025 को बताया नई शुरुआत

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर से एक और पत्र मिला, जिसमें सुकेश ने अभिनेत्री को आगामी फिल्म 'फतेह' की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी।

Sukesh Chandrashekhar Congratulates Jacqueline Fernandez
सुकेश ने लिखी जैकलीन फर्नांडिस को चिट्ठी | Image: ANI, Instagram

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर से एक और पत्र मिला, जिसमें सुकेश ने अभिनेत्री को आगामी फिल्म 'फतेह' की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी।

सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में अभिनेत्री को शुभकामनाएं देने के साथ ही अब साल 2025 को रिश्ते की नई शुरुआत का समय बताया।

सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा, "मेरी लेडी लव जैकी, मेरी बोटा बोम्मा, आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। बेबी गर्ल, 2025, यह हमारा साल है। वह साल जिसमें मैं तुम्हारे लिए अपने प्यार को साबित करने जा रहा हूं और अपने प्यार के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज देने जा रहा हूं, इस दुनिया के सामने, जो सोचती है कि मैं जुनूनी हूं।“

सुकेश ने आगे कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं तुम्हारा दीवाना हूं, मेरी बेबी और मैं जानता हूं कि तुम भी बहुत प्यार करती हो। हम पुराने समय के हैं और अगर आप वाकई उस व्यक्ति के लिए 'प्यार' शब्द का मतलब समझते हैं, तो आपको अपने साथी के प्रति प्यार में डूबे रहना चाहिए। दुनिया क्या सोचती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ इतना मायने रखता है कि आप क्या महसूस करते हैं और आपके पास क्या है।"

Advertisement

पत्र में उन्होंने दुनिया के बारे में ज्यादा ना सोचने की भी बात कही। उन्होंने कहा, "दुनिया क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ इतना मायने रखता है कि आप क्या महसूस करते हैं और आपके पास क्या है।“

सुकेश ने यह भी लिखा कि यह साल किस तरह नकारात्मकता को "ठीक" करेगा। उन्होंने लिखा, "इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनिया को यह साबित करना है कि तथाकथित अपराध की कोई भी कहानी कभी सच नहीं थी और केवल एक चीज जो सच थी, वह थी हमारा एक-दूसरे के प्रति प्यार और जुनून।“

Advertisement

उन्होंने ‘फतेह’ के प्रमोशन के दौरान उनके देसी लुक पर भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बेबी मुझे सरप्राइज देने के लिए शुक्रिया।“

उन्होंने जैकलीन को अपनी असली बार्बी डॉल बताते हुए कहा फोटोशूट “बहुत बढ़िया” था।

उन्होंने आगे लिखा, “बेबी इस साल सरप्राइज की लिस्ट का इंतजार नहीं कर सकता। मैं उत्साहित हूं। सबसे पहले एक साथ वापस आना और इस दुनिया को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार से रंगना। बेबी गर्ल एक बार फिर से आपके साथ हुई हर चीज के लिए माफी। इस साल 2025 में एक नई शुरुआत होगी, मैं वादा करता हूं कि आपको हम पर और हमारे प्यार पर गर्व महसूस होगा।"

“मेरा विश्वास करो बेबी, हमारी प्रेम कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम करेगी, निश्चित रूप से आपको गर्व महसूस कराएगी मेरी जान।“

बता दें, सुकेश चंद्रशेखर अभी भी जेल में है। उसे हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले में जमानत दी थी, जिसमें उसे नौ साल पहले गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, ठग को उसके खिलाफ दर्ज कुछ अन्य मामलों में अभी भी जमानत मिलनी बाकी है।

ये भी पढ़ेंः चहल संग तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच! कैरेक्टर-शेमिंग करने वालों को लगाई लताड़

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 January 2025 at 23:13 IST