अपडेटेड 1 February 2025 at 20:37 IST
सुभाष घई ने खास अंदाज में दी जैकी श्रॉफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं, सुनाया किस्सा
सुभाष घई और जैकी श्रॉफ ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘ताल’, ‘राम लखन’ के साथ ही और भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jackie Shroff Birthday: फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने अभिनेता जैकी श्रॉफ को उनके 68वें जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जैकी के बारे में एक दिलचस्प किस्सा भी बताया।
सुभाष घई और जैकी श्रॉफ ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘ताल’, ‘राम लखन’ के साथ ही और भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया कि कैसे जैकी एक बड़े स्टार होने के नाते सुभाष घई की एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान माधुरी का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आए थे।
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब एक स्टार एक नए स्टार के साथ ऑडिशन देता है? 1984 में जब मैंने ‘हीरो’ और ‘कर्मा’ के बड़े स्टार जैकी श्रॉफ से मुक्ता आर्ट्स के लिए माधुरी दीक्षित के पहले ऑडिशन में शामिल होने के लिए कहा, तो वे तुरंत आए। जैकी ने उनका उत्साहवर्धन किया और उनकी सराहना की और मुझसे कहा कि बॉस, यह कितनी खूबसूरत खोज है।"
Advertisement
सुभाष घई ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आज, मैं उन्हें उनके जन्मदिन पर प्यार और गर्व के साथ शुभकामनाएं देता हूं। जैकी हमेशा अपने जूनियर्स के लिए दयालु स्टार रहे हैं और अपने सीनियर्स के आभारी रहे हैं। जन्मदिन मुबारक जैकी श्रॉफ, भगवान आपको हमेशा गुणों के साथ सबसे खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दें। आप हमेशा हमारे प्यारे स्टार हैं।”
सुभाष घई के अलावा जैकी श्रॉफ को अजय देवगन, अनन्या पांडे, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, कृष्णा श्रॉफ समेत अन्य सितारों ने शुभकामनाएं दी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 February 2025 at 20:37 IST