अपडेटेड 17 March 2025 at 17:16 IST

Karz Movie: एक सीन के सहारे सुभाष घई ने लिख दी थी ‘कर्ज’ की पटकथा, सुनाई दास्तां

सुभाष घई ने बताया कि साल 1980 में रिलीज ‘कर्ज’ की पटकथा को उन्होंने कैसे लिखा। फिल्म से जुड़े एक सीन का जिक्र करते हुए बताया कि एक सीन के इर्द-गिर्द उन्होंने फिल्म की पटकथा लिख डाली थी।

Subhash Ghai on Karz Movie Story
Subhash Ghai on Karz Movie Story | Image: Instagram

Subhash Ghai on Karz Movie: फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि साल 1980 में रिलीज ‘कर्ज’ की पटकथा को उन्होंने कैसे लिखा। फिल्म से जुड़े एक सीन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक सीन के इर्द-गिर्द उन्होंने फिल्म की पटकथा लिख डाली थी।

कर्ज से जुड़े एक सीन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुभाष घई ने लिखा, “फिल्म कर्ज का निर्माण केवल इस एक सीन की वजह से हुआ। एक ऐसा क्षण जब मां की आत्मा अपने मरे हुए बेटे की आत्मा को पहचान जाती है और उसके बेटे मोंटी को छोड़कर हर कोई हैरान रह जाता है। मैंने इस सीन के इर्द-गिर्द पूरी कहानी की पटकथा लिख डाली थी। कभी नहीं सोचा था कि यह एक कल्ट क्लासिक होगी और 45 साल बाद भी इसकी चर्चा होगी।”

रविवार को किए गए एक पोस्ट में सुभाष घई ने बताया कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी 'मुक्ता आर्ट्स' कलाकारों की नहीं बल्कि उन लेखकों और निर्देशकों की तलाश कर रही है, जो पैन सिनेमा के लिए बेहतरीन काम कर सकें। घई ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी मुक्ता आर्ट्स भारतीय सिनेमाघरों में सिनेमा का जादू चलाने के लिए तैयार है। इसके लिए वह बेहतरीन लेखकों और निर्देशकों की तलाश भी कर रहे हैं।

घई ने बताया कि वह दर्शकों के लिए फिर से कुछ नया और शानदार लेकर आने के लिए तैयार हैं। घई ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और टीना मुनीम स्टारर फिल्म ‘कर्ज’ की शूटिंग की झलक भी दिखाई थी। तस्वीर में उनके साथ ऋषि और टीना भी नजर आए। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में ऋषि कपूर दिखाई दिए, उनके सामने टीना खड़ी हैं और बीच में घई खड़े नजर आए।

Advertisement

घई ने तस्वीर के साथ लिखा, “यकीन नहीं होता...45 साल पहले ऋषि कपूर और टीना मुनीम की फिल्म कर्ज का निर्देशन किया। अब रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर 21 मार्च को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पीवीआर बीकेसी बांद्रा मुंबई में होगा।”

यह भी पढ़ें: 'बूढ़ा हो रहा है टाइगर', सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान को नए लुक में देख हैरान हुए फैंस, इंटरनेट पर तस्वीरें VIRAL

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 17:16 IST