Published 07:17 IST, August 23rd 2024
कोई नहीं टक्कर में… Stree 2 पहले ही हफ्ते में बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म
Stree 2 Day 8 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ के आठवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं जो कमाल के हैं।
Stree 2 Day 8 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने पहले ही हफ्ते में वो कारनामा कर दिखाया है जो अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने सबसे तेज 400 करोड़ क्लब के एंट्री मार ली है। अब उसके आठवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं जो कमाल के हैं।
अमर कौशिक ने अपनी 2018 की फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल के साथ इतिहास रच दिया है। फिल्म थिएटर में जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ के साथ रिलीज हुई थी और अब कंपटीशन में ‘स्त्री 2’ के आगे दूर-दूर तक कोई फिल्म नहीं है।
‘स्त्री 2’ ने पहले ही हफ्ते किया कमाल
Sacnilk ने ‘स्त्री 2’ के डे 8 के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिनके मुताबिक, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आठवें दिन ‘स्त्री 2’ ने करीब 16 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 290.85 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि, आपको बता दें कि ये केवल शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बाद में बदलाव हो सकता है।
श्रद्धा और राजकुमार की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की 290 करोड़ की कमाई हिंदी में अब तक का चौथा सबसे बड़ा पहला हफ्ता है। इससे पहले लिस्ट में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ है। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी फिल्में पिछले दो सालों में रिलीज हुई हैं, जिसमें ‘गदर 2’ भी शामिल है जो इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है।
‘स्त्री 2’ ने 400 करोड़ के कलेक्शन के साथ रचा इतिहास
‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में 400 करोड़ की कमाई को पार कर लिया है। भारत में फिल्म ने लगभग 348+ करोड़ की कमाई की है, जबकि पहले हफ्ते के बाद दुनियाभर में कुल लगभग 410 करोड़ का कलेक्शन किया है।
अब ‘स्त्री 2’ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ को पछाड़कर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। ‘स्त्री 2’ ने सबसे तेज केवल एक ही हफ्ते में 400 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
Updated 07:17 IST, August 23rd 2024