अपडेटेड 27 August 2024 at 07:44 IST

Stree 2 Day 12: सरकटे के आतंक के आगे किसकी मजाल! कलेक्शन 400 पार, लेकिन सामने एक बड़ा चैलेंज

Stree 2 Day 12 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ कामयाबी के नए झंडे गाड़ रही है। इसके 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

Follow : Google News Icon  
Stree 2 Day 12: सरकटे के आतंक के आगे किसकी मजाल! कलेक्शन 400 पार, लेकिन सामने एक बड़ा चैलेंज
Stree 2 Day 12 | Image: Stree 2 Day 12

Stree 2 Day 12 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ कामयाबी के नए झंडे गाड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं और अब इसके 12वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्त्री 2’ का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ रुपए को पार कर गया है। मेकर्स की बल्ले बल्ले हो गई है और जल्द अब इसका तीसरा पार्ट भी आ सकता है।

फिल्म ‘स्त्री 2’ की 400 करोड़ के क्लब में एंट्री

दूसरे वीकेंड में भी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में अच्छी-खासी ग्रोथ देखी गई। 12वें दिन यानि दूसरे सोमवार को ‘स्त्री 2’ ने करीब 17 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये शुरुआती आंकड़े हैं जो Sacnilk से लिए गए हैं और इनमें बाद में बदलाव भी हो सकता है। इसके बाद, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 401.55 करोड़ रुपए हो गया है।

400 करोड़ रुपए के बाद, अब 500 करोड़ की बारी?

सरकटे का आतंक बॉक्स ऑफिस पर इस कदर फैल गया है कि उसके आगे किसी और फिल्म की मजाल नहीं है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम किरदार निभाया है। अब दोनों वीकेंड और जन्माष्टमी की छुट्टी भी खत्म हो चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि इस वीक फिल्म क्या कमाल दिखा सकती है। कल भी इसकी कमाई में भारी कमी देखी गई जिसके बाद अब स्त्री 2’ के सामने एक बड़ा चैलेंज खड़ा हो गया है जिसे वो पूरा कर पाएगी या नहीं, ये तो इस वीक के अंत तक ही पता चल पाएगा। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जिम में जमकर पसीना बहा रहे Akshay Oberoi, अपकमिंग एक्‍शन फिल्म की तैयारी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 August 2024 at 07:44 IST