अपडेटेड 22 November 2024 at 15:02 IST

गोवा में दिखे स्टार कार्तिक आर्यन, ‘समुद्र, रेत और सूरज’ के बीच बिताया समय

रूह बाबा यानि कार्तिक आर्यन शनिवार को 34 साल के हो गए हैं। बर्थ डे ईव पर वो गोवा के बीच पर दिखे। सोशल मीडिया के जरिए फैंस को समंदर, रेत और सूरज का दर्शन कराया। वो यहां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे हैं।

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan | Image: IANS

रूह बाबा यानि कार्तिक आर्यन शनिवार को 34 साल के हो गए हैं। बर्थ डे ईव पर वो गोवा के बीच पर दिखे। सोशल मीडिया के जरिए फैंस को समंदर, रेत और सूरज का दर्शन कराया। वो यहां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे हैं।

स्टार कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें वह धूप, रेत और समंदर का आनंद उठाते दिख रहे हैं। बीच पर खड़े अभिनेता को गुलाबी शर्ट और सफेद पैंट पहने हुए सूरज को निहारते देखा जा सकता है। कैप्शन के नाम पर एक दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है।

गुरुवार को कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट से कुछ तस्वीरें डालीं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने गोवा बीच से एक ग्लास की तस्वीर पोस्ट की जिसके बैकग्राउंड में एस्प्रेसो गाना सुना जा सकता है। अगली स्टोरी में कार्तिक आर्यन को बीच के किनारे सनसेट की खूबसूरती को निहारते देखे जा सकते हैं। उनकी इस पोस्ट पर गायक सोनू निगम ने रिएक्ट किया है। बॉलीवुड स्टार को उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

हाल ही में कार्तिक गुजरात में थे, जहां उन्होंने अहमदाबाद में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था, जहां दोनों को स्टेज पर नाचते और गले मिलते हुए देखा गया। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर दोनों सितारों की कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में दिलजीत और कार्तिक हाथ उठाए हुए थे और दोनों काले रंग के आउटफिट में थे। दसरी तस्वीर में कार्तिक आर्यन दिलजीत सिंह को पीछे से गले लगाते दिखे थे। वहीं, तीसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक और दिलजीत ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया और एक-दूसरे को गले भी लगाया। इस पोस्ट का कैप्शन था, "वाइब (कॉल मी हैंड इमोजी)।

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत कार्तिक की "भूल भुलैया 3" का गाना "हरे कृष्णा हरे राम" गाते हुए सुनाई दे रहे हैं। फिल्म में कार्तिक के निभाए रूह बाबा किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना का पुराना सगाई का वीडियो वायरल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 November 2024 at 15:02 IST