अपडेटेड 15 April 2024 at 22:18 IST

Srikanth का पहला गाना तू मिल गया रिलीज, फैंस का दिल छू रही राजकुमार-अलाया की केमिस्ट्री

राजकुमार राव की आने वाली फिल्‍म 'श्रीकांत - आ रहा है सबकी आंखें खोलने' का पहला गाना 'तू मिल गया' सामने आया है।

Rajkumar rao
श्रीकांत का पहला गाना रिलीज | Image: IANS

Srikanth First Song Released:  राजकुमार राव की आने वाली फिल्‍म 'श्रीकांत - आ रहा है सबकी आंखें खोलने' का पहला गाना 'तू मिल गया' सामने आया है।

इस ट्रैक में प्यार के एहसास का अनुभव होता है। गाने का म्यूजिक शानदार है। इसमें राजकुमार और अलाया एफ की प्यार भरी केमिस्ट्री देखी जा सकती है।

इस ट्रैक को सिंगर जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार ने गाया है। इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है।

इस गाने में फिल्‍म के मुख्य किरदार राजकुमार राव और अलाया एफ के बीच प्यार पनपते हुए दिखाया गया है।

Advertisement

तुषार हीरानंदानी ने निर्देशन में बनी यह फिल्म इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। इस फिल्‍म में ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म टी-सीरीज फिल्म्स और चॉक एन चीज फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होने वाली है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… UP Board Result 2024 Date: रिजल्ट का इंजतार करने वाले स्टूडेंट छोड़ दे टेंशन, कब आएगा? लेटेस्ट अपडेट

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 22:18 IST