अपडेटेड 20 March 2021 at 16:29 IST
सोनू सूद को Spicejet ने किया अलग अंदाज में सलाम, यूजर्स ने एक्टर से पूछा- अब आपको कैसा लग रहा है सर?
कोरोना महामारी फैलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता प्रवासी लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

कोरोना महामारी फैलने
के बाद बॉलीवुड अभिनेता प्रवासी लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। इस दौरान उन्होंने हजारों की संख्या में लोगों को जहाज, ट्रेन और बस के माध्यम से घर पहुंचाया था। उनके इसी महान कार्य के लिए एयरलाइंस स्पाइसजेट ने सोनू सूद को अलग अंदाज में सलाम किया है।
स्पाइसजेट ने बोइंग 737 पर सोनू सूद की बड़े आकार में तस्वीर लगाई है। तस्वीर के साथ स्पाइसजेट ने लिखा है कि 'ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद' जिसका मतलब है कि 'मसीहा सोनू सूद को सलाम'
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि इस तस्वीर को देखने के बाद 'अनारक्षित टिकट से मोगा से मुंबई की याद आ गई । आप सभी को स्नेह के लिए शुक्रिया। आज मेरे माता-पिता की याद आ गई।'
सोनू सूद के इस तस्वीर पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस एक्टर से पूछा कि अब आपको कैसा लग रहा है?
Advertisement
एक यूजर ने लिखा कि आप भगत सिंह के जैसे हैं। आप देश के लिए ताकत और प्रेरणा स्त्रोत है।
Advertisement
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 20 March 2021 at 16:23 IST